रांची(ब्यूरो)। एचइसी इलाके में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या से लगातार परेशान रहे हैं। पूरे शहर में जब 4जी नेटवर्क लोग एन्जॉय कर रहे हैं तो एचईसी आवासीय परिसर में रहने वाले लोग मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं। वहां के लोग अलग-अलग कंपनियों का सिम यूज करते हैं ताकि नेटवर्क बेहतर मिले, लेकिन कोई सुधार नहीं होता है। लेकिन, अब इस इलाके में रहने वाले लोगों की यह समस्या खत्म होने वाली है। उन्हें नेटवर्क के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जोर-जोर से चिल्लाकर हेल्लो हेल्लो नहीं करना पड़ेगा।

जमीन चिन्हित की

दरअसल, एचईसी नगर प्रशासन विभाग की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को अपना टावर लगाने के लिए जमीन देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जमीन चिन्हित भी कर ली गई है। जल्द ही कंपनियों को जमीन आवंटित की जाएगी, उसके बाद कंपनियां वहां टावर लगाएंगी। टावर लग जाने के बाद नेटवर्क की समस्या से जूझे रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

क्या है मामला

अलग-अलग मोबाइल कंपनियों द्वारा एचइसी नगर प्रशासन विभाग को एचइसी इलाके में 58 स्थानों पर टावर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए जगह चिन्हित की गई है। एचईसी द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को 6 एकड़ जमीन लंबे समय तक लीज पर दी जाएगी। इसके एवज में टेलीकाम कंपनियों को एचइसी को करीब 72 करोड़ रुपए देना होगा।

कमजोर नेटवर्क का नो टेंशन

एचईसी आवासीय परिसर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या से वहां के लोग जूझ रहे हैं। वैसे तो यहां कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क की है। कई बार ऐसा होता है कि घर से बाहर निकलने के बाद मुश्किल से फ ोन पर बात हो पाती है। इसको लेकर प्रबंधन टेलीकॉम कंपनियों से भी संपर्क कर रहा था।

मुश्किल से वीडियो कॉल

इस इलाके में नेटवर्क की समस्या कई सालों से है। इस समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। अब इस इलाके में टावर लग जाने के बाद नेटवर्क और मजबूत हो जाएगा। आज के जमाने में जब लोग सभी काम फोन से करते हैं वैसी परिस्थिति में नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। कई इलाकों में तो बड़ी मुश्किल से लोग विडियो कॉल से बात कर पाते हैं।

स्मार्ट सिटी के कारण भी लग रहे टावर

एचइसी इलाके में मोबाइल टावर लगाने के लिए लोग कई साल से गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं लग पाया था। अब इस इलाके में टावर लगाने के लिए कंपनियां इसलिए भी परेशान हो रही हैं क्योंकि इस इलाके में रांची स्मार्ट सिटी एरिया बेस्ड में डेवलपमेंट हो गया है। यहां मंत्रियों के बंगले बन रहे हैं, लोगों के रहने के लिए आवासीय परिसर बन रहा है। यहां हर तरह की सुविधाएं लोगों को मिलनी है। इस इलाके में वीआईपी लोग आने वाले दिनों में रहेंगे, इन लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए मोबाइल कंपनियां रेस हो गई हैं। जल्द से जल्द इस इलाके में टावर लगाने का प्रयास हो रहा है।