रांची (ब्यूरो) । शनिवार को शिक्षा के विशाल वटवृक्ष नीरजा सहाय डीएवी के 22 वार्ष का समारोह आयोजित किया गया। सहाय के पुत्र वरुण सहाय मुख्य अतिथि बन कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में एसके सिन्हा, प्राचार्य डीएवी गांधीनगर, रोशनी वाधवानी, प्राचार्या डीएवी हेहल, पुनीत पोद्दार, प्रेमसंस के मलिक शामिल थे। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में सामुहिक गान, नृत्य, नुक्कड नाटक आदि ने उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में विद्यालय से जुड़ी कई बातें साझा की। विद्यालय से लगाव के कई संस्मरण भी साझा किए।

कीर्तिमान यात्रा के लिए

प्राचार्या एस के सिन्हा ने उन दिनों को याद करते हुए विद्यालय के इस यात्रा के सुख-दु:ख के क्षण याद किए। प्राचार्या किरण कुमारी यादव ने सहाय परिवार के योगदान को रेखांकित करते हुए इसके अनंत सुनहरे कीर्तिमान यात्रा के लिए आश्वासन दिया उन्होंने अपने अभिभाषण में सिन्हा सर द्वारा योगदान को अविस्मरणीय बताया। इस अवसर पर अभिभावक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज़ की गई। पिछले सत्र में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।