यूज करते हैं ब्रांडेड फर्नीचर   

पाराडाइज फर्नीचर के ओनर संतोष शर्मा ने बताया कि अब रांचीआइट्स चाइनीज और लोकल ब्रांड के फर्नीचर लाइक नहीं करते हैं, वह अब ब्रांडेड फर्नीचर यूज करना पसंद कर रहे हैं। पहले लोग चाइनीज फर्नीचर यूज करते थे, लेकिन वह सिर्फ दिखने में ही अच्छा लगता था। उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती थी। इसके अलावा लोकल फर्नीचर क्वालिटी में तो काफी बेहतर होती है, लेकिन उसकी फिनिशिंग अच्छी नहीं होती है। दूसरी ओर ब्रांडेड फर्नीचर की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है और उसकी फिनिशिंग में एक्स्ट्रा टच रहता है। ब्रांडेड फर्नीचर की काफी डिमांड है।

हर साल चेंज करते हैं इंटीरियर

रोस्पा टावर स्थित आवरण फर्नीचर के ओनर विष्णु अग्रवाल ने बताया कि रांची में एक स्पेशल क्लास ऐसा भी है, जो हर दिवाली में अपने घर को न्यू लुक देने के लिए फर्नीचर से लेकर डेकोरेशन तक चेंज कर देते हैं। दिवाली पर लोग घर का सोफा, बेड, डायनिंग टेबल और बच्चों का बेड सब कुछ चेंज करते हैं। उन्होंने बताया कि रांचीआइट्स के शौक के कारण ही हम लोग पूरे घर का फर्नीचर से लेकर डेकोरेेशन तक का सामान रखते हैं। इस साल सिटी के लोग महंगा और नया सोफा, बेड और डायनिंग टेबुल भी खरीद रहे हैं।

परदे और कलर्स  में हैं ऑप्शन्स

इस दिवाली पर लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए पर्दों और दीवारों के कलर्स पर काफी ध्यान दे रहे हैं। सिटी के आवरण के विष्णु अग्रवाल ने बताया कि घर में दिवाली को लेकर लोग नया पर्दा लगाना पसंद कर रहे हैं। इसमें लोगों के बजट के अनुसार पर्दा मार्केट में अवेलेबल है। 90 रुपए मीटर से लेकर 4000 रुपए मीटर तक का पर्दा अवलेबल है। उन्होंने बताया कि लोगों के घरों की साइज के अनुसार भी पर्दा का रेंज अवेलेबल है। अगर कोई बड़े घर का सारा पर्दा चेंज करना चाहता है, तो 15 हजार रुपए तक के बजट में सभी पर्दे स्टैंडर्ड क्वालिटी के चेंज किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पर्दा का डिफरेंट कलर भी आया हुआ है, जिसमें लाइट और डार्क कलर का पर्दा मार्केट में अवेलेबल है। इसके अलावा इस दिवाली पर लोग अपने घर की बेडशीट, बेड कवर और कारपेट को भी चेंज कर रहे हैं।

डिजाइनर कुशन दे रहे न्यू लुक

कई लोग दिवाली पर अपने घर में गेस्ट को भी इनवाइट कर रहे हैं। ऐसे में सोफा के कुशन का  इम्पॉर्टेंस काफी बढ़ जाता है। क्योंकि यही बैठने के दौरान कम्फर्ट फील कराता है। ऐसे में  लोग कुशन को भी चेंज करने पर ध्यान दे रहे हैं। इंटीरियर डिजाइनर सारीनी सिन्हा ने बताया कि रूम में अगर फर्नीचर की संख्या कम है और वह खाली-खाली लगता है, तो अलग अलग डिजाइन के कुशन का यूज कर सकते हैं। रूम में छोटी-बड़ी साइज के मिले-जुले कुशन एथनिक लुक देंगे। इन दिनों मार्केट में मिरर वर्क, कढ़ाई वर्क आदि के कुशन मिल रहे हैं। इसके अलावा जमीन पर रखनेवाले कुशन भी आप खरीद सकते हैं। अगर  आप इस दीपावली पर अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं, तो बेडरूम में पलंग के पीछे टाइल्स लगा सकते हैं। इससे पूरे रूम को ही नया लुक मिलेगा। इसके अलावा आप इंटीरियर डिजाइनर से इस बारे में एडवाइस जरूर लें।

डिमांड में हैं सजावटी सामान

इंटीरियर डिजाइन में सजावटी सामान भी काफी डिमांड में हैं। खास कर ग्लास और ब्रास की बनी चीजें इंटीरियर में चार चांद लगा देती हैं। इसमें भी महंगा स्पेशल पीस को हाइलाइट करने के लिए उसमें लाइटिंग इफेक्ट दिया जा सकता है। घर की सजावट में एंटीक और आर्ट पीसेज को भी शामिल कराया जा सकता है। वुडेन और मेटल से बने शो पीसेज भी लोग अपने-अपने घरों में सजा सकते हैं। मार्केट में सजावटी सामान को लेकर डिफरेंट शॉप्स भी कई ऑफर दे रहे हैं।