रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, चुटिया, रांची विद्यालय में विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण, सुंदरकांड का पाठ,हनुमान चालीसा, रामायण के संकलित प्रसंग एवं हवन पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का आरंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम यजमान के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत कुमार झा, मनजीत कुमार द्वारा संपन्न हुआ। वहीं विद्यालय के सचिव मदन केसरी जी एवं उपाध्यक्ष गिरधारी महतो की उपस्थिति गरिमामय रही। सभी आचार्य/दीदी जी एवं भैया/बहनों द्वारा सस्वर भक्तिपूर्ण वातावरण में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का सम्पूर्ण पाठ सर्व संपन्न विधि के साथ पूर्ण हुआ। इस दौरान विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी जी ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी। विद्यालय के सभी भैया/बहनों ने मां सरस्वती की वंदना कर एक दूसरे को रोली चंदन का तिलक लगाकर नए सत्र का आगाज किया।

ईश्वर की आराधना

प्रधानाचार्य इंद्रजीत कुमार झा ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यालयों में हवन पूजन के साथ प्रतिवर्ष नवीन सत्र का आरंभ किया जाता है। इसका उद्देश्य भैया/बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु ईश्वर की आराधना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना है। इस पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया/बहन और आचार्य/ दीदी जी ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।