रांची (ब्यूरो) । उत्साह और उमंग के साथ ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना में नए सत्र का आरंभ हुआ। नई कक्षा में प्रवेश मिलने से बच्चों में काफी रोमांच देखने को मिला। स्कूल में दोस्तों के बीच अपने को पाकर विद्यार्थी काफी प्रसन्न थे। अभिभावक भी बच्चों को सत्र के प्रथम दिन विद्यालय पहुंचाने के लिए तत्पर दिखे। आगामी सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने हेतु व्यवस्थाओं में आवश्यक बदलाव भी किए गए हैं.बदलते दौर के अनुसार शिक्षण के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए स्कूल हर समय प्रयासरत है।

मेहनत करने की प्रेरणा

स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने कहा कि स्कूल में अपने शिक्षकों का आदर करें। पढ़ाई का सबसे पहला मंत्र अनुशासन है। उन्होंने बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र में खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने शिक्षकों से उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ 2024-25 सत्र में कार्य करने एवं शिक्षा प्रणाली में सुधार करने पर जोर दिया। सेक्शन इंचार्ज बबीता सिंह ने कहा कि विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हमें टीम वर्क के रूप में काम करना होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से सकारात्मक रुख बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल कामना और नई उम्मीद के साथ अब हमारे कदम नए सत्र की ओर अग्रसर है।