रांची (ब्यूरो) । मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर नेक्सा ने ग्रैंड विटारा ईसीवीटी स्ट्रोंग हाइब्रिड माइलेज रैली का आयोजन किया। माइलेज रैली में ग्रैंड विटारा ईसीवीटी स्ट्रिंग हाइब्रिड वैरिएंट के 10 ग्राहकों ने हिस्सा लिया। रैली नेक्सा मेन रोड से, अशोक नगर, कडरु, अरगोडा, हरमू, कांके, ओरमांझी, बूटी मोड, बरियातू, करम टोली, फिरायालाल होते हुए कुल 83 किमी प्रति लीटर की दूरी तय करते हुए ऊना रेस्तरां में समाप्त हुआ। माइलेज रैली का फ्लैग ऑफ मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नेक्सा रीजनल मेनेजर सोमांश बंसल एवं प्रेमसंस मोटर के सीईओ पंकज जैन ने किया।

विनर्स को दिया अवार्ड

माइलेज रैली के विजेता की गाडी की माइलेज 45 किमी प्रति लीटर दर्ज की गई एवं उपविजेता की गाडी का माइलेज 36 किमी प्रति लीटर एवं 31 किमी प्रति लीटर दर्ज की गई। विजेता एवं उपविजेता को मारुती एवं नेक्सा प्रेमसंस द्वारा अवार्ड से नवाजा गया। ग्रैंड विटारा की हाइब्रिड तकनीक वाली कारें एक इलेक्ट्रिक कार का बेहतर विकल्प है। ये ईंधन की खपत को कम करती है, जबकि इसमें रेंज की भी चिंता नहीं होती है। इन कारों को चार्ज करने की भी जरूरत नहीं होती है और आप जब चाहें कार को इलेक्ट्रिक मोड पर चलाकर आप इसके शांत इंजन का भी आनंद ले सकते हैं।