रांची(ब्यूरो)। दक्षिण छोटानागपुर के पांच जिलों में काम करनेवाले ट्रांसपोटर्स, ट्रैवल एजेंसी और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को अब पेट्रोल डीलर्स उधार में पेट्रोल नहीं देंगे। अब इस क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर नो कैश, नो पेट्रोल की व्यवस्था होगी। पेट्रोल डीलर्स का ट्रांसपोटर्स, ट्रैवल एजेंसी और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर करोड़ों रुपए बकाया होने के चलते इन पेट्रोल डीलर्स को काफी घाटा हो रहा था। साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोलियम डीलर्स को क्रेडिट पर पेट्रोल देने से मना करने के बाद डीलर्स ने उन्हें पेट्रोल नहीं देने का निर्णय लिया है और अब बकाये की वसूली के लिए पेट्रोल डीलर बकायादारों को नोटिस भेज रहे हैं, ताकि उनके बकाये की वसूली हो सके। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से क्रेडिट व्यवस्था समाप्त कर देने और भारी कर्ज की वसूली को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें कंपनियों द्वारा क्रेडिट व्यवस्था समाप्त करने पर चिंता जताई गई थी। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से क्रेडिट की व्यवस्था समाप्त कर देने से उनका 80 लाख से तीन करोड़ रुपए बाजार में उधार है। इस राशि के बाजार में फंस जाने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि पेट्रोल मार्जिन बहुत कम रहता है। यह प्रति लीटर लगभग दो रुपए होता है।
सप्लाई पर रोक अफवाह
कई लोगों की ओर से पेट्रोल डीलर्स द्वारा उधार पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सप्लाई रोकने की बात कही जा रही थी। लेकिन यह बात महज अफवाह है, जिसकी पुष्टि दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदधारियों ने भी की है। बता दें कि दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन में रांची प्रमंडल के पांच जिलों के 300 सदस्य शामिल हैं।
क्या कहता है डीलर्स एसोसिएशन
एसोसिएशन की ओर से उधार कम करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बकायेदार लोगों को तीन, दो और एक महीने का नोटिस दिया गया है। पेट्रोल उधार देने से डीलर्स को भारी आर्थिक क्षति हो रही थी। ब्याज चुकाने में ही लाभ का पैसा चला जा रहा था। ऐसे में लंबे समय तक उधार देना संभव नहीं था।
-नीरज भट्टाचार्य, महासचिव, दक्षिण छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन

पेट्रोल डीलर्स का पक्ष
हमारे पेट्रोल पंप पर किसी को उधार में पेट्रोल नहीं दिया जाता है। उधार में पेट्रोल देने से व्यावसायिक घाटा होता है। ऐसे में उधार में पेट्रोल देना संभव नहीं है।
गौतम घोष, संचालक, पेट्रोल पंप, कांटाटोली

पेट्रोल के व्यवसाय में बेहद कम मार्जिन है। इसलिए उधार में पेट्रोल बेचना संभव नहीं है। हमलोग भी उधार में पेट्रोल नहीं बेचते हैं।
-शशिभूषण राय, संचालक, पेट्रोल पंप, बिरसा चौक