-आरआरबी ने फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक लगाने के लिए लिया फैसला

-आधार रजिस्ट्रेशन रसीद का नंबर भी दे सकते हैं

RANCHI: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(आरआरबी)की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में आवेदन के लिए अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान क्ख् अंकों के आधार नंबर का उल्लेख करना होगा। ऐसे में जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें कार्ड बनवाना होगा। यह फैसला रेलवे भर्ती बोर्ड ने फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है। साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

परीक्षार्थियों की बनेगी बायोमीट्रिक हाजिरी

आरआरबी के कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन के समय क्ख् अंक का आधार नंबर या आधार के रजिस्ट्रेशन की रसीद पर दर्ज ख्8 अंकों की संख्या की जानकारी दे सकते हैं। परीक्षा के दौरान उनकी बायोमीट्रिक हाजिरी बनेगी। उनके फिंगरप्रिंट का मिलान आधार सर्वर में स्टोर आंकड़े से होगा। यह प्रावधान जम्मू-कश्मीर, मेघालय एवं असम को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों में लागू होगा। इन राज्यों के अभ्यर्थियों को वैध पासपोर्ट संख्या, वोटर पहचानपत्र संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस संख्या या सरकार की ओर से जारी अन्य मान्य पहचानपत्र का उल्लेख करना होगा।