RANCHI: रांची और हटिया से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। शादियों का सीजन होने की वजह से अब ट्रेनों में पैसेंजर्स को जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पैसेंजर्स किसी तरह जमीन में बैठकर जाने को मजबूर हैं। कुछ ऐसी ही हालत रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की भी है, जिसमें पैसेंजर्स की भीड़ देखते हुए एक्सट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद सभी पैसेंजर्स को सीट नहीं मिल पा रही है।

जुलाई तक वेटिंग से राहत नहीं

ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला अभी जारी रहेगा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले महीने जुलाई तक वेटिंग चल रहा है। इससे जुलाई में ट्रेन से सफर करना कष्ट दायक हो सकता है। वहीं, कई ट्रेनों में तो लोगों को आरएसी मिल रहा है। जिससे कि लोगों को थोड़ी राहत है। चूंकि आरएसी में कम से कम उन्हें बैठने की जगह तो मिल जाती है।

इन ट्रेनों में लगे एक्सट्रा कोच

गरीब रथ

राजधानी एक्सप्रेस

हटिया पटना एक्सप्रेस

हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में टिकट नहीं

18309 संबलपुर-जम्मूतवी : नॉट अवेलेबल

12812 हटिया-एलटीटीई एक्सप्रेस : नॉट अवेलेबल

18626 हटिया-पटना : नॉट अवेलेबल

13351 एलेप्पी एक्सप्रेस : नॉट अवेलेबल

22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस : नॉट अवेलेबल

इन ट्रेनों में सीट अवेलेबल

18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस : 1 जुलाई से अवेलेबल

12020 शताब्दी एक्सप्रेस : 29 जून से अवेलेबल

18451 तपस्विनी एक्सप्रेस : 29 जून से अवेलेबल

07008 राउरकेला वीकली स्पेशल : 6 जुलाई से अवेलेबल