रांची(ब्यूरो)। अब जमीन से जुड़ी हुई गड़बड़ी को सुधरवाने के लिए अंचल कार्यालय और कर्मचारी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से इसके लिए परिशोधन पोर्टल लाया गया है। परिशोधन पोर्टल के जरिये रैयतों को जमीन विवाद निपटाने में मदद मिलेगी। अगर कोई परेशानी हो तो उसका निजात हो सकेगा। अब रा'य में इस ऑनलाइन व्यवस्था से पूर्व की डिजिटाइ'ड जमाबंदी, पंजी-2, खतियान में त्रुटियों का सुधार किया जा सकेगा। साथ ही छूटी हुए जमाबंदी, पंजी और खतियान की ऑनलाइन एंट्री भी की जा सकेगी। इसके माध्यम से रैयत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अभी लगाने पड़ते हैैं चक्कर

जमीन के डिजिटल दस्तावेज में हुईं गड़बडिय़ों में सुधार कराने के लिए लोगों को अंचल कार्यालयों से लेकर डीसी कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ता है। इसके बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है। जो पैरवी वाले हैं या पैसे खर्च करते हैं, वे अपने दस्तावेज में सुधार कराने में सफल हो जाते हैं, लेकिन आम लोग अपनी ही जमीन के अधूरे कागजात लेकर भटकते रह जाते हैं।

खुद ही कर सकते हैं आवेदन

अब आम लोग अपने नाम, पता, खाता, प्लॉट या रकबा सहित लगान से संबंधित त्रुटियों में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदकों को एक शिकायत संख्या मिलेगी। इसे उन्हें सुरक्षित रखना होगा, ताकि ट्रैक किया जा सके।

अभी होती है यह परेशानी

अगर किसी व्यक्ति ने अपनी जमीन में नाम या रकबा भूलवश गलत डाल दिया है और रजिस्टर 2 में वह दिख रहा है, लेकिन जमीन के सभी कागजात उसके पास भी हों, तो ऐसे लोग अंचल कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं। उनका काम नहीं हो पाता है। अब इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन देने के बाद उनको जो एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, उसके आधार पर वह अपना काम करा सकते हैं।

परेशानी से मिलेगी निजात

परिशोधन पोर्टल के जरिये रैयत अपने नाम और पते में खुद से सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा खाता, प्लॉट और रकबा में सुधार हो सकता है। लगान संबंधी त्रुटियों का सुधार भी इससे होगा। आवेदक जब इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो इसके बाद उन्हें एक शिकायत संख्या दी जाएगी। इस संख्या के आधार पर भविष्य में आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी स्थिति जान सकेंगे।

ऐसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत

सबसे पहले परिशोधन के वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन डिजिटल रिकॉर्ड में रैयत का नाम और पता में सुधार कराने, खाता-प्लॉट और रकबा में सुधार करने, लगान संबंधित त्रुटि में सुधार कराने या छूटे हुए खतियान और पंजी-2 की ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए दिए गए कॉलम में क्लिक करना होगा। इसके बाद सभी जानकारी देकर इसे सबमिट करना होगा।