रांची (ब्यूरो): जेबीवीएनएल ने मोरहाबादी सब स्टेशन से लेकर सदर सब स्टेशन तक यूजी केबल बिछाने का काम के दौरान पेजयल विभाग की आपूर्ति राइजिंग लाइन को पुराने जेल चौक के पास क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके कारण शहर के बड़े क्षेत्रों में वाटर सप्लाई ठप रही।

लोगों को नहीं मिला पानी

बूटी से निकलने वाली रातू रोड पाइप लाइन जो करम टोली से मुड़ कर जेल चौक होते हुए पुराना जेल परिसर टावर तक जाती है, इससे आपूर्ति होने वाले सभी क्षेत्रों जैसे लालपुर, थड़पखना, मेन रोड, वद्र्धमान कंपाउंड व आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक वाटर सप्लाई ठप रही। वहीं बूटी से जिला स्कूल लाइन भी इसके कारण डिस्टर्ब रहा। इस लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके कारण जिला स्कूल से आपूर्ति होने वाले क्षेत्र अपर बाजार, रांची एक्सप्रेस गली, मेन रोड, चर्च रोड, पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी व आसपास के क्षेत्रों में भी वाटर सप्लाई ठप रही।

को-ऑर्डिनेशन नहीं

रांची में इस तरह की घटना नई नहीं है। विभागों के बीच को-ऑर्डिनेशन नहीं रहने की वजह से ऐसी घटाएं सामने आती हैैं। बिजली वितरण निगम जब केबल बिछा रहा था, तो पेयजल विभाग को जानकारी नहीं दी। इससे केबल बिछाने वालों को पता ही नहीं चला कि पाइप कहां है, गलती से पाइप क्षतिग्रस्त हो गई।

पहले भी होता रहा है ऐसा

रांची में अलग-अलग कंपनियों का केबल बिछाने का काम आए दिन होता रहता है। प्राइवेट कंपनियों के केबल से पूरा शहर पटा हुआ है। केबल बिछाने का काम रात में शुरू होता है। केबल बिछाने के दौरान ही पाइप लाइन कट जाती है। सुबह जब लोगों को पानी सप्लाई करने का समय होता है, उसी समय पाइप फटने की सूचना मिलती है। इस तरह की घटना होने के बाद भी विभाग सचेत नहीं हो रहा है।

बिजली केबल बिछाने के दौरान पाइप को काट दिया गया। केबल बिछाने की जानकारी भी नहीं दी गई थी। रात में पाइप को काट दिया गया, जब पानी बहने लगा तब हमलोग को जानकारी मिली। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत करने में समय लग गया। अब ठीक कर लिया गया, अब वाटर सप्लाई सामान्य हो गया है।

-राधेश्याम रवि, कार्यपालक अभियंता, बूटी