रांची (ब्यूरो)। मानसिक तनाव से गुजर रहे लोगों को अब इलाज व काउंसलिंग कराने के लिए रांची आने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग रिनपास के सहयोग से पूरे राज्य भर में ऐसे सर्टिफ ाइड स्ट्रेस मैनेजर तैयार कर रहा है, जो अपने इलाके में लोगों को मानसिक तनाव खत्म करने में मदद करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद रिनपास संस्थान द्वारा सर्टिफ ाइड स्ट्रेस मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स के माध्यम से ऐसे लोगों को तैयार किया जाएगा जो अपने मोहल्ले में या अपने आसपास रहने वाले लोगों में अगर मनोचिकित्सा से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी को देखते हैं तो उन लोगों की प्राइमरी लेवल पर काउंसलिंग करेंगे।
इन्हें मिलेगी ट्रेनिंग
रिनपास के डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजी की प्रोफेसर डॉ मसरूर जहां ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद रिनपास में सर्टिफ ाइड स्ट्रेस मैनेजमेंट कोर्स की तैयारी की जा रही है। इसके तहत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले मनोविज्ञान के छात्र, समाजशास्त्र के छात्र, सामाजिक कार्य के छात्र और ग्रामीण विकास विभाग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी को पत्र भी लिखा जा रहा है और उनसे छात्रों का डिटेल मांगा जा रहा है।
ऐसे दूर करना है स्ट्रेस
इस कोर्स को पूरा करने वाले छात्रों को यह बताया जाएगा कि उनके आसपास जो लोग रह रहे हैं उनमें अगर मानसिक तनाव का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो वह उनकी काउंसलिंग वहीं पर करेंगे। मानसिक तनाव वाले व्यक्ति को यह बताया जाएगा कि उनका इलाज कहां बेहतर तरीके से होगा। वह किस तरीके से अपने जीवन को सही रखें, ताकि उनका मानसिक तनाव कम हो।
ज्यादातर नहीं पहुंच पाते अस्पताल
डॉ मसरूर जहां बताती हैं कि अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो मानसिक तनाव में रह रहे हैं। लेकिन अगर उनको शुरुआत में ही इसका ट्रीटमेंट और काउंसलिंग कर दिया जाए तो उनकी मानसिक परेशानी नहीं बढ़ेगी। अभी जितने भी लोग इलाज कराने के लिए रिनपास आ रहे हैं उनकी स्थिति जब खराब हो जाती है उसके बाद वह इलाज कराने के लिए आते हैं। इन छात्रों को ट्रेंड करने के बाद इनके द्वारा शुरुआत में ही लोगों की काउंसलिंग करके उन्हें ठीक किया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर का बैच तैयार
रिनपास में मास्टर ट्रेनर तैयार करने की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। 13 फ रवरी से 30 लोगों का बैच तैयार होगा। यह वैसे मास्टर ट्रेनर होंगे जो राज्यभर के छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी देकर बताएंगे कि कैसे लोगों का मानसिक इलाज करना है। इसके लिए पहले 30 स्पेशलिस्ट मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। इन्हीं मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्रों को सायकोलॉजी से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।
राज्य भर के छात्रों को ट्रेनिंग
डॉक्टर मसरूर जहां ने बताया कि रिनपास द्वारा राच्य भर की सभी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को सर्टिफाइड स्ट्रेस मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह 2 सप्ताह यानी 15 दिनों की ट्रेनिंग होगी। इसकी शुरुआत रांची की सभी यूनिवर्सिटीज से की जा रही है। इसके बाद राच्य की दूसरी यूनिवर्सिटीज में भी छात्रों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद रिनपास में सर्टिफाइड स्ट्रेस मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले छात्रों को 15 दिनों की ट्रेनिंग होगी, जो अपने आसपास या अपने इलाके में रहने वाले लोगों को शुरुआती स्ट्रेस कम करने के बारे में बताएंगे। इसके लिए 13 फ रवरी से मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इन्हीं ट्रेनर द्वारा छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
-डॉ मसरूर जहां, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजी। रिनपास, रांची