RANCHI: कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया में घर के पास खड़े रिटायर्ड बीएयू कर्मी कुंवर उरांव(म्ख् वर्ष) को एक वैगनआर कार ने रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे रौंद डाला। कुंवर उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और दर्जनों गाडि़यों में तोड़फोड़ कर दी। उग्र लोगों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। रात लगभग आठ बजे कांके डीएसपी अमित कच्छप घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिखा।

रात क्0 बजे तक बंधक रहे मंत्री

इस दौरान रामगढ़ से रांची आ रहे जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की गाड़ी का भी शीशा तोड़ दिया। साथ ही मंत्री को उग्र लोगों ने घेर लिया। उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा। रात दस बजे तक मंत्री ग्रामीणों के कब्जे में रहे। लगभग सात बजे से मंत्री ग्रामीणों के बीच फंसे हुए हैं। हालांकि इस दौरान मंत्री से किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई है। ग्रामीण चार-पांच जगहों पर जाम लगाए हुए हैं। जो जहां है वहीं गाड़ी को तोड़ रहे हैं। मंत्री से आक्रोशित लोग डीसी को बुलाने, मुआवजा दिलाने सहित कई मांगें कर रहे हैं।