RANCHI: नए साल में युवाओं को लेक्चरर बनने का मौका है। झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 80 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली गई है। आवेदन करने से संबंधित तमाम जानकारियां जेपीएससी की वेबसाइट पर अवेलेबल है।

क्9 तक ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन क्9 जनवरी तक कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स फ ार्म का प्रिंटआउट, मांगे गए सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ सरकुलर रोड स्थित जेपीएससी ऑफिस में ख्7 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ख्ख् साल से फ्भ् साल उम्र सीमा

जेपीएससी की ओर से जो विज्ञापन जारी किया गया है, उसके तहत आवेदन करने की न्यूनतम ख्ख् व अधिकतम उम्र सीमा फ्भ् वर्ष है। जेनरल व ओबीसी कैंडिडेट्स को म्00 रुपए व एससी-एसटी को क्भ्0 रुपए का डीडी आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।

एसकेजी रहाटे ने संभाला गृह सचिव का पदभार

राज्य के नवनियुक्त गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। रविवार होने के बावजूद उन्होंने प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य सचिवालय जाकर पदभार ग्रहण किया। कहा कि अमन-चैन बहाल रहे। सभी की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद के अनुरूप पुलिस अपना काम करे। हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की। गौरतलब हो कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय फ्क् दिंसबर को ही रिटायर हो गए थे। इसके बाद शनिवार शाम में ही राज्य सरकार की ओर से एसकेजी रहाटे को गृह सचिव बनाए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इससे पहले भी रहाटे ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रधान सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं।