रांची (ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल रांची के तत्वावधान में हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पापमोचनी एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का दर्शन हेतु मंदिर में आना लगा रहा। मंदिर की नियमित मंगलाआरती, भोग, शृंगार आरती तथा विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे बाबा के पट मंगल कर दिए गए। दोपहर 3 बजे से मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्यों ने कोलकाता से आए 35 विभिन्न प्रकार की मालाओं से बाबा का दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया। इसके पूर्व बाबा को नवीन वस्त्र (बागा) धारण कराकर गुलाब रूह की मालिश की गई।
शाम में दर्शन के लिए खुला दरबार
शाम 4:30 बजे बाबा का दरबार दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। चिरंजीव वंश व सौरभ रेखा अग्रवाल द्वारा बाबा को श्रृंगार पंचमेवा की सेवा, सर्वश्री नितिन, नवनीत अग्रवाल व अरुण गोयल द्वारा भी श्रृंगार व पंचमेवा की सेवा अर्पित की गई। सुभाष रौनक पोदार द्वारा बाबा को प्रिय मगही पान का भोग लगाया गया। मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने बताया कि मंडल के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू, कल्पना मारू ने अपने परिवार के साथ बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पेड़ा, मेवा, रबड़ी, फल ,पान आदि का भोग समर्पित कर झारखंड कीखुशहाली के लिए बाबा श्याम से प्रार्थना की। इसके बाद संगीतमय भजन कीर्तन का कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में हुआ। सर्वश्री सरवनजी, सलज अग्रवाल (सोनू), श्याम सुंदर शर्मा, साकेत, गोपाल मुरारका, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनोली, विकास मोदी, संजय सर्राफ, रतन शर्मा, अंकित मोदी, निखिल नारनोली, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, तनय आदि ने भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाबा के दरबार में हाजिरी दर्ज कराई। रात्रि 12:30 बजे महाआरती करके श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया।