मैंने तो सिर्फ हुक्म माना
पुलिस सोर्सेज की मानें, तो नवनीत तिवारी ने बयान दिया है कि हथियार चोरी के मामले में उसका कोई रोल नहीं है। उसने सिर्फ मिनिस्टर के हुक्म का पालन किया था। पहले मिनिस्टर ने कहा था कि हथियार ठिकाने लगाओ, मैं कर्ज चुका दूंगा। बाद में पॉलिटिकल प्रेशर में उसने बयान बदल लिया।

कौन है सच्चा, कौन है झूठा?
मिनिस्टर पटेल सच बोल रहे हैं या सिक्योरिटी गार्ड,  इसका खुलासा 16 दिसंबर को होगा, जब गुजरात में नवनीत तिवारी का नार्को टेस्ट होगा। नार्को टेस्ट की इजाजत कोर्ट ने भी दे दी है। गौरतलब है कि 25 जुलाई को पीएचईडी क्वार्टर (हजारीबाग) में रह रहे जवान वाई प्लस सिक्योरिटी लिए एक्साइज मिनिस्टर जयप्रकाश भाई पटेल की सिक्योरिटी में तैनात नौ सिक्योरिटी पर्सन्स व दो प्राइवेट ड्राइवर्स फील्ड विजिट के बाद रात करीब 12 बजे क्वार्टर लौटे थे। जवान हथियार रखकर सोने चले गए। सुबह उनलोगों को पता चला कि उनके हथियार गायब हो गए हैं।

Crime News inextlive from Crime News Desk