रांची (ब्यूरो) । आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया$ इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस चटर्जी ने प्रदीप कुमार हजारे, विशेष सचिव सह सलाहकार, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार का स्वागत करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा पेड़ लगाकर लोगों को बेहतर जीवन जीने के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे पृथ्वी के लोग सुखी और स्वस्थ जीवन यापन करें$

अवेयरनेस जरूरी है

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में प्रदीप कुमार हजारे, विशेष सचिव सह सलाहकार, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार, मुख्य अतिथि ने पौधा लगाते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है$ इसके मनाने का उद्देश्य है कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हों और दुनिया भर के लोग मिलकर पृथ्वी के पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियां जैसे क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक हो$ इस कारण से 22 अप्रैल को पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है।

लोगों ने प्रदर्शन किया था

इस अवसर पर उपस्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडे ने बताया कि पर्यावरण का जो नुकसान हो रहा है उसके खिलाफ 22 अप्रैल 1970 को करोड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया था$ उसके बाद से प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस को मनाते आ रहे हैं$ पर्यावरण के प्रति लोगों की अनदेखी से पृथ्वी की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है$ पृथ्वी दिवस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है$ इस कार्यक्रम के अंत में डॉ.मानिक बनर्जी ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।