-बिहार के मुंगेर छापेमारी करने जा रही थी स्कारपियो पर सवार सिमडेगा पुलिस

-रातू रोड का मामला, दो घंटे बैठे रहे सुखदेवनगर थाने में

RANCHI(8 Jan): सोमवार की दोपहर रातू रोड में पहले एक स्कॉरपियो ने एक कार में स्क्रैच कर दिया। जब कार मालिक ने विरोध जताया और कहा कि ठीक से गाड़ी क्यों नहीं चलाते? इस पर स्कॉरपियो सवार ने कहा कि चलो हटो यहां से, फिर उनलोगों ने कार चालक के साथ बदतमीजी की। कहा कि वे लोग खुद पुलिसकर्मी हैं। सामने से हटो, नहीं तो कानून का पाठ पढ़ा दूंगा। इस पर कार ओनर ने तुरंत सुखदेवनगर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम वहां पहुंची और स्कॉरपियो को थाने ले आई।

सर, स्टाफ हैं, रेड करने जा रहे हैं

जब स्कॉरपियो को थाने लाया गया तो कहा गया कि वे लोग भी स्टॉफ हैं और सिमडेगा थाने में पोस्टेड हैं। इस पर इंस्पेक्टर और भड़क गए। कहा कि जानते नहीं कि किससे कैसे बात की जाती है। तब कहा गया कि वे लोग छापेमारी करने के लिए मुंगेर जा रहे थे। इसी बीच यह घटना घट गई। वे लोग अपने किए पर शर्मिदा हैं। फिर, कार चालक से माफी भी मांगी। बाद में पुलिस ने आमलोगों से बुरा बर्ताव न करने की चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया।