हर्षा के सिम कार्ड को पुलिस ने किया लॉक

Police gets SIM card of Harsha locked

harsha, RANCHI lake, love, lover, suicide, murder, crime, RANCHI

Ranchi : कोतवाली थाना पुलिस ने हर्षा रानी मौत के मामले में इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाते हुए हर्षा का सिम कार्ड लॉक करवा दिया है। पुलिस उस शख्स को तलाश रही है, जिसके पास हर्षा का मोबाइल है, क्योंकि वही शख्स  बता सकता है कि हर्षा का मोबाइल किस जगह पर छूटा था.
नाखून में मिला कीचड़ का अंश
पुलिस को हर्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि हर्षा की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि हर्षा के नाखून में कीचड़ के अंश मिले हैं। बताया जा रहा है कि जब हर्षा पानी में डूबी, तो उसका मुंह बंद था। नाक से लंग्स में पानी घुसने से दम घुट गया और हर्षा की मौत हो गई.
27 दिसंबर को डूबी थी हर्षा
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हर्षा रानी घर से निकलकर तालाब की ओर गई थी। उसे बचाने के लिए प्रियांशु भी आया था। प्रियांशु का कहना है कि उसने गार्ड को यह भी बताया था कि लड़की सुसाइड करने जा रही है, पर उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। 29 दिसंबर की सुबह में हर्षा की डेडबॉडी बड़ा तालाब में मिली थी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका को देखते हुए कोतवाली थाने में किडनैपिंग व हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी.

नाखून में मिला कीचड़ का अंश

पुलिस को हर्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि हर्षा की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि हर्षा के नाखून में कीचड़ के अंश मिले हैं। बताया जा रहा है कि जब हर्षा पानी में डूबी, तो उसका मुंह बंद था। नाक से लंग्स में पानी घुसने से दम घुट गया और हर्षा की मौत हो गई।

27 दिसंबर को डूबी थी हर्षा

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हर्षा रानी घर से निकलकर तालाब की ओर गई थी। उसे बचाने के लिए प्रियांशु भी आया था। प्रियांशु का कहना है कि उसने गार्ड को यह भी बताया था कि लड़की सुसाइड करने जा रही है, पर उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। 29 दिसंबर की सुबह में हर्षा की डेडबॉडी बड़ा तालाब में मिली थी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका को देखते हुए कोतवाली थाने में किडनैपिंग व हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।

 

Crime News inextlive from Crime News Desk