रांची (ब्यूरो): वार्ड पार्षदों ने नगर निगम को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस दौरान स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं किए गए तो वार्ड पार्षद नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे। दुर्गा पूजा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम सडक़ पर निकला था। ऐसे में सडक़ पर लाइट्स नहीं जलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। हालांकि, पूजा पंडालों के आस-पास समिति द्वारा लाइट के पूरे इंतजाम किए गए हैैं, लेकिन गली-मुहल्लों की लाइट्स खराब रहने से श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल तक अंधेरे से होकर ही आना पड़ रहा है

वीआईपी एरिया दुरुस्त

शहर कुछ वीआईपी इलाके जैसे हरमू रोड की स्ट्रीट लाइट्स ठीक कर दी गई हैं। यहां कुछ नई लाइट्स भी लगाई गई हैैं, लेकिन गली-मुहल्लों, बस्ती और कॉलोनियों में अब भी इसे न तो दुरुस्त किया गया है और न ही रिप्लेस किया गया है। वार्ड संख्या 24, 26, 28, 31 व अन्य क्षेत्र के पार्षदों ने नगर निगम से लिखित तौर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि पहले भी लाइट्स ठीक करने के लेकर पत्र दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। नवरात्र का पावन मौका चल रहा है। वार्ड नंबर-28 की पार्षद रश्मि चौधरी ने कहा कि उनके वार्ड में बीते दो महीने से दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब हैैं। उन्होंने कहा 24 घंटे में स्ट्रीट लाइट्स ठीक नहीं की गईं तो वे नगर निगम के समक्ष ही धरने पर बैठ जाएंगी।

सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे

रांची के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के काम चल रहे हैं। कहीं सीवरेज-ड्रेनेज के लिए गड््ढा कर दिया गया है, तो कहीं गैस पाइपलाइन और अंडर केबलिंग वायर के लिए सडक़ की खुदाई कर दी गई है। ऐसे में रात में रौशनी नहीं रहने से पब्लिक को परेशानी हो रही है। कुछ जगह पर गड्ढे भरे दिए गए हैैं, लेकिन वहां अब भी दलदल है। ऐसे स्थान पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही जुडको की ओर से सभी काम रोकने और गड्ढों को भरने का आदेश जारी हुआ था। काम तो रोक दिया गया, लेकिन प्रॉपर तरीके से गड््ढे नहीं भरे गए।

पब्लिक झेल रही परेशानी

नगर निगम के आंकड़ों की मानें तो शहर में करीब 55 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगी हैैं। इनमें करीब 10 हजार लाइट्स खराब हैैं। सैकड़ों लाइट्स मामूली रिपेयरिंग से ही ठीक हो सकती हैैं, लेकिन निगम के अधिकारियों की लापरवाही और शिथिलता का खामियाजा आम पब्लिक झेल रही है। लाइट्स नहीं जलने की वजह आम दिनों में तो लोगों को परेशानी झेलनी ही पड़ती है। फेस्टिव सीजन में भी नगर निगम इस समस्या से निपटने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलने की वजह से सिर्फ रोड एक्सीडेंट्स ही नहीं हो रहे हैैं, बल्कि चोरों की भी चांदी हो गई है।

स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त की जा रही है। किसी भी तरह की समस्या से निबटने के लिए नगर निगम कंट्रोल ऑफिस बनाया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

कुंवर सिंह पाहन, एएमसी, आरएमसी