मौके पर कोर्स की को-ऑर्डिनेटर मधुरिमा और अनिता सिंह सरवानो भी उपस्थित थी। मौके पर उन्होंने पीजीएक्सपी कोर्स के सेकंड बैच में होनेवाले एडमिशन प्रोसेस के बारे में भी बताया ।

20 दिन अमेरिका में रहकर पढ़ेंगे
एनर्जी मैनेजमेंट करनेवाले स्टूडेंट को आईआईएम के साथ-साथ इंडिया के बाहर यूएस यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई का मौका मिलेगा। प्रो जेवियर ने बताया कि पीजीएक्सपी के सेकंड बैच में 60 सीट पर एडमिशन होगा  एडमिशन के लिए वर्क एक्सपीरियंस सात से घटाकर पांच साल कर दिया गया है। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 30 जून है.रिटेन टेस्ट 22 जुलाई और रिजल्ट 11 अगस्त को जारी होगा