रांची (ब्यूरो): फेरी हरगोविंद सिंह, हरीश मनुजा, हेमराज गेरा, जीवन मिढ़ा एवं महेश मक्कड़ के आवास से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट वापस पहुंचकर सुबह 7.45 बजे विसर्जित हो गई।

कीर्तन मंडली भी शामिल

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, जीतू काठपाल, सुरजीत मुंजाल, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबीता पपनेजा, बबली दुआ, मंजीत कौर तथा इशिका काठपाल ने हर जन राम नाम गुण गावै,जे कोई निंद करे हर जन की अपडां गुण ना गवावै तथा बाह पकड़ प्रभ काढि़आ कीना अपनइया, सिमर सिमर मन तन सुखी निरभइआ.जैसे कई शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबोया। गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास कर कुशल मंगल की कामना की तथा निशान साहिब की सेवा भूपिंदर सिंह ने की। प्रभातफेरी में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, मोहन काठपाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

4 नवंबर को समापन

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकल रही फेरियों का समापन 4 नवंबर को होगा तथा 6 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भव्य दीवान सजाया जाएगा तथा दीवान की समाप्ति के उपरांत भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा।