--प्रकाश पर्व को लेकर कृष्णानगर कॉलोनी से निकली प्रभात फेरी

--शबद-गायन से भक्तिमय हुआ माहौल

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने सोमवार को कृष्णानगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकाली। वाहेगुरु कहिए सदा सुखी रहिए का जाप और शबद गायन से गूंजता रहा। प्रभात फेरी दिऊडी गेट, ललित किंगर, मनोहर लाल मिढ़ा, रमेश तेहरी, बलबीर खीरबाट, श्याम लाल गाबा के घर, तेजभान मिढ़ा की गली होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचा। फेरी के स्वागत में मोहल्लेवासियों ने अपने-अपने घर के सामने की सड़क की साफ-सफाई कर पुष्प वर्षा की। सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने घरों के सामने अरदास किया। वही, सरदार भूपिदंर सिंह निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मौके पर जयराम दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढ़ा, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, रमेश तेहरी, गुलशन मिढ़ा, हरजीत मक्कड़, रौनक ग्रोवर, वेद प्रकाश मिढ़ा, मनोहर लाल मिढ़ा आदि शामिल थे।

---

गुरवाणी प्रतियोगिता में बच्चे हुए शामिल

प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल में गुरवाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के 35 विद्यार्थी शामिल हुये। सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही फेरियों का समापन आठ नवंबर को किया जाएगा। वही, दस नवंबर को कृष्णानगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सुबह दस बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भव्य दीवान सजाया जाएगा। दीवान की समाप्ति के बाद नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

---

10 नवंबर को शोभायात्रा

गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई हरनाम सिंह ने लख-लख बधाई दी। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को रातू रोड गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह हमारे पहले गुरु थे। जिनका जन्म भोई की तलवंडी ननकाना साहिब जिला शेखपुर में 15 अप्रैल 1469 में हुआ था। इसलिए यह सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थान है। गुरुजी ने जाति भेद-भाव मिटाने के लिए अपने दो शिष्यों बाला और मरदाना के साथ जगह-जगह भ्रमण किया। साथ ही गुरुजी ने लंगर का भी प्रबंध किया ताकि भेद भाव मिटाकर पंगत में बैठकर लोग लंगर छक सके।

---