लखनऊ (ब्यूरो)। प्रभु राम के स्वागत के लिए लक्ष्मणनगरी भी तैयार है। एक तरफ जहां प्रभु राम के आगमन से एक दिन पूर्व जगह जगह प्रभारी फेरी निकाली गईं और रंगोली सजाई गई, वहीं दूसरी तरफ सोमवार को भी दीपोत्सव के बीच भंडारे इत्यादि का भव्य आयोजन किया जाएगा। मार्केट एरिया से लेकर घरों को फूलों से सजाया गया है और साथ जगह-जगह प्रभु राम के बड़े बड़े कटआउट लगाए गए हैं।

प्रभात फेरी निकाली गई

बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान में फैजुल्लागंज के नायक नगर में रविवार को राम दरबार संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका लोगों ने शंख बजा कर स्वागत किया व जय श्रीराम क नारे लगाए। प्रभात फेरी में अमित शुक्ल, ममता त्रिपाठी, बेबी शुक्ला, अंजनी कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र शुक्ल आदि शामिल रहे।

भव्य झांकी निकाली गई

यहियागंज किराना व्यापारियों ने रामजानकी झांकी निकाली। झांकी दालमंडी, सुभाष मार्ग होते हुए राम मन्दिर सुभाष मार्ग पर समाप्ति हुई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि व्यापारियों से अपील की गई है कि सोमवार को अपनी अपनी दुकान के साथ मकान को भी सजाकर दीप जलाएं और पास के मंदिर में एक दीपक अवश्य जलाएं।

चौराहों से लेकर घर तक सजे

प्रमुख चौराहों से लेकर सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, जलाशयों, बाजारों को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है साथ ही प्रभु राम के स्वागत के लिए फूलों से सजे भव्य द्वार भी लगाए गए हैं। भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता और उत्तम कपूर ने बताया कि पूरे बाजार में साउंड सिस्टम लगाकर राम भजन बज रहे हैैं। दो स्वागत द्वारों के साथ सोमवार को प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। दोपहर दो बजे से प्रभु राम की शोभायात्रा भी निकलेगी।

डीएम ने लिया जायजा

डीएम सूर्यपाल गंगवार रविवार शाम एयरपोर्ट पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने स्पष्ट कहाकि किसी भी अतिथि को समस्याओं का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम, पीडब्ल्यूडी की टीमें लगातार अयोध्या से कनेक्टिंग मार्गों पर निरीक्षण कर रही हैैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं।

नहीं लगेगा जाम

ट्रैफिक विभाग की ओर से अयोध्या कनेक्टिंग मार्गों पर जाम न लगे, इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। एक्शन प्लान में साफ है कि ट्रैफिक लोड के हिसाब से अयोध्या कनेक्टिंग मार्गों पर लगी ट्रैफिक लाइट्स के टाइम शेड्यूल को घटाया या बढ़ाया जाएगा। मुख्य रूप से पॉलीटेक्निक, कमता, चिनहट पर ज्यादा फोकस है। इसकी वजह यह है कि इस रूट से लोग अयोध्या की तरफ जाएंगे। वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट होने की वजह से खासी सतर्कता भी बरती जा रही है और कई बिंदुओं पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। लालबाग स्थित ट्रैफिक कमांड सेंटर से लगातार पूरे रूट पर नजर रखी जाएगी, जिससे कहीं भी कोई अव्यवस्था न हो सके।

भव्य शोभायात्रा निकली

पावर हाउस चौराहा सेक्टर 6 विकास नगर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा लोहिया नगर समेत कई स्थानों से गुजरी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

प्रभु श्रीराम की अगवानी को जय सियाराम बोल रहीं शहर की दीवारें

एलडीए की ओर से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर कमता और मटियारी चौराहे तक सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों व स्मारकों की आकर्षक लाइटों से साज।सज्जा की गयी है, जो अतिथियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रही हैं। इसके अंतर्गत सड़क किनारे बिजली के खंभों व चौराहों पर 500-500 की संख्या में बटरफ्लाई, नमस्ते, दीपक एवं अक्षत कलश की आकृति वाली एलईडी लाइटें लगायी गयी हैं। इसके अलावा बिजली के खम्भों को मल्टीकलर एलईडी स्ट्रिप तथा चौराहों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है। शहीद पथ, लोहिया पथ, जी.20 रोड आदि मुख्य मार्गों के किनारे लगे पेड़ों व हॉर्टीकल्चर वर्क को फसाड लाइटों से रोशन किया गया है।

वॉल पेंटिंग भी कराई गई

प्राधिकरण द्वारा अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमता चौराहे से लेकर मटियारी चौराहे तक फ्लाईओवर की दीवारों पर लगभग तीन लाख वर्गफिट एरिया में वॉल पेन्टिंग करायी गयी है। जिसमें प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर लंका विजय कर वापस अयोध्या आगमन तक की कहानी को दर्शाया गया है। वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन खूबसूरत चित्रों को बनाने में विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले कला के छात्रों के अलावा 160 अनुभवी चित्रकारों का विशेष योगदान रहा। इन कलाकारों ने सीता स्वयंवर, रावण-जटायु युद्ध, सेतु निर्माण व रावण वध सरीखें रामायण कालीन दृश्यों को दीवारों पर जीवंत कर दिया। जनेश्वर मिश्र पार्क में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण होगा। पार्क में लोगों की एंट्री फ्री रहेगी।