रांची (ब्यूरो) । लालपुर के लोवर बर्दवान कंपाउंड स्थित देवालय मंदिर में उल्लास और भक्ति के साथ नवरात्रि पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को भी नवमी के अवसर पर दोपहर में खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। साथ ही शाम में हलवा-पूरी और खीर के प्रसाद का भोग के बाद वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश झा ने बताया कि इस मंदिर में मां दुर्गा, बजरंग बली, राधा-कृष्ण और भगवान भोले नाथ की स्थापना की गई है, जहां पर पिछले 40 वर्षों से सभी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।

वर्ष में दो बार पूजा होती है

इसके अलावा इस मन्दिर में सावन माह में हजारों की संख्या में भीड़ होती है और महाशिवरात्रि भी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में भी यहां गज़ब का उल्लास दिखता है और वर्ष में दो बार नवरात्रि पूजा होती है, जिसमें शरद और चैत्र नवरात्रि शामिल है।

श्रद्धालुओं में भोग बांटेगी समिति

श्री राम कारसेवा समिति की ओर से धूमधाम से रामनवमी मनाया जा रहा है। समिति द्वारा गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके अलावा दोपहर दो बजे से श्रद्धालुओं में शर्बत, फल, आइसक्रीम और ब''ाों में चॉकलेट बांटा जाएगा। साथ ही जुलूस के लौटने के दौरान रामभक्तों के लिए भोग बांटा जाएगा। समिति के पदाधिकारियों में सुशील केसरी, सुभाष महतो, राजेश अग्रवाल, अरूण झा, विक्कू, कुणाल यादव, साहिल केजरीवाल, जीतेंद्र, ओमप्रकाश तिवारी, पप्पू समेत अन्य का नाम शामिल है।