रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ मनोहर लाल ने अपने जीवन के 36 वर्ष विद्यालय को समर्पित किय। मालूम हो कि उन्होंने 1986 में शिक्षक के पद पर अपना कार्य प्रारंभ किया। तत्पश्चात 2006 से गुरु नानक विद्यालय के उपप्राचार्य के रूप में और 2011 से विद्यालय के प्राचार्य के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक एवं सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्तरोत्तर विकास किया।

ऊंचाइयों पर पहुंचाया

उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और लगन से उन्होंने विद्यालय को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ मनोहर लाल ने सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार कर्नल विजय सिंह, सचिव सरदार परमजीत सिंह टिंकू, सह सचिव सरदार रंजीत सिंह, सरदार हरमीत सिंह, उपप्राचार्या सोनिया कौर (शैक्षिक), उपप्राचार्या शालिनी विजय (प्रशासनिक) तथा प्रधानाध्यापिका हरप्रीत कौर सहित सभी शिक्षण एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

सम्मानित किया गया

इस अवसर पर शिक्षकों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया डॉ मनोहर लाल को विद्यालय प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उनके सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई। इधर, डॉ (कॅप्टन) सुमित कौर की नियुक्ति स्कूल की नई प्राचार्या के रूप में की गयी है। मौके पर स्कूल प्रबंधक समिति ने उनका स्वागत किया एवं समस्त गुरु नानक स्कूल परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं गई।