दुमका जेल से इलाज के लिए लाया गया था राजेश यादव

-आजीवन कारावास की भुगत रहा था सजा

RANCHI : दुमका जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया सजायाफ्ता कैदी राजेश यादव सोमवार को भाग निकला। उसका इलाज मेडिसीन के आईसीयू में चल रहा था। जिस वक्त वह हॉस्पिटल से भागा, हवलदार मो शहजाद अख्तर और जवान मानस बांद्रा ड्यूटी से गायब थे। मालूम हो कि बिहार के जमुई जिले के कल्याणपुर सिमरतला का रहने वाला राजेश यादव दुमका जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 27 नवंबर को जांडिस के इलाज के लिए उसे रिम्स में एडमिट किया गया था।

डॉक्टर आए तो चला पता

रिम्स से कैदी के फरार होने की बात उस वक्त मालूम हुई, जब डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए आईसीयू में आए थे। इस दौरान राजेश का बेड खाली था। डॉक्टर्स ने जब अन्य मरीजों से उसके बारे में पूछा तो वे कुछ बता नहीं पाए। उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। हालांकि, वहां मौजूद कुछ मरीजों के परिजनों ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद से ही वह अपनी बेड से गायब था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।