रांची (ब्यूरो): होल्डिंग टैक्स जमा करनेवाला सॉफ्टवेयर स्लो रहने की वजह से यह समस्या आ रही है। अब लोगों को फिर से रांची नगर निगम के ऑफिस में आकर ऑफलाइन या टैक्स कलेक्टर के माध्यम से टैक्स भरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

हो रही परेशानी

नगर निगम में टैक्स संग्रह का काम लकेशन एजेंसी को दिया गया है। लोग दिनभर कंप्यूटर और मोबाइल से टैक्स भुगतान का प्रयास करने में लगे रहते हैं। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है। कई बार सॉफ्टवेयर ठीक से काम करता है, कुछ लोगों का टैक्स भरा जाता है, लेकिन कुछ लोगो का जमा नहीं हो पाता है।

लाइन में लगना मजबूरी

रांची नगर निगम में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। नगर निगम में शहरी क्षेत्र के भवनों के लिए नयी दर से होल्डिंग टैक्स जमा हो रहा है। दर में बदलाव के चलते पिछले कई महीनों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो रहा था। नई दर आने के बाद काफी संख्या में लोग टैक्स जमा करने पहुंच रहे हैं। कभी-कभी सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।

देख नहीं पा रहे ऑनलाइन टैक्स

बताते चलें कि नयी दर से टैक्स कलेक्शन के लिए श्री पब्लिकेशन ने नया सॉफ्टवेयर बनाया है, जो ठीक से काम नहीं कर रहा है। इससे पहले की तरह लोग अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन देख भी नहीं देख पा रहे हैं। श्री पब्लिकेशन एजेंसी शहर में होल्डिंग टैक्स वसूलने का काम कर रही है। पिछले कई महीनों से होल्डिंग टैक्स का कलेक्शन बंद रहने के कारण भीड़ अधिक हो रही है।