रांची (ब्यूरो) । रांची विमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी, इकाई दो प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी भारती सिंह, इकाई तीन प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हर्षिता सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर गुरुवार को आर्ट्स ब्लॉक के स्मार्ट रूम में भारत में महिलाओं की स्थिति विषय पर निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ गीता सिंह ने की। उन्होंने कहा कि आज की नारी ममतामयी है त्यागमयी हैं। महिलाएं त्याग के बलबुते पर समाज के हर पहलु से जुड़ी हुई हंै।

कर्तव्यों के प्रति जागरूक

उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर और पढ़ी लिखी हैं एवं अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हैं। इनकी शिक्षा से आज नौकरी पेशा महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। हमारे समाज में महिलाओं की नि:स्वार्थ सेवा हर क्षेत्र में है.भारतीय संविधान में पुरूषों एवं महिलाओं को समान दर्जा और अधिकार दिये जाने के बावजूद इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि विकास और सामाजिक स्तर की दृष्टि से महिलायें अभी पुरुषों से काफी पीछे हैं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं के नाम हैं देवोनिता कुमारी, अदिति वर्मा, अमीषा कुमारी,अन्ना लकड़ा, हरी प्रिया रानी, रीता कुमारी, रितु चौधरी, स्मिता चंदा,गंगिया उरांव,निशा कुमारी,स्नेहा कुमारी ,सपना कुमारी और संजना कुमारी की सहभागिता रही। कार्यक्रम में 62 छात्राएं शामिल हुईं।