रांची : रांची में रेलवे का जोनल कार्यालय स्थापित करने व एचईसी की समस्याओं के समाधान को लेकर सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सांसद संजय सेठ ने बताया कि पीएम ने गंभीरतापूर्वक इन मुद्दों पर उनकी बातें सुनीं। आश्वस्त किया कि एचईसी व रेलवे की जो भी समस्याएं हैं उसका जल्द समाधान होगा।

देश का एकमात्र संस्थान

उन्होंने बताया कि एचईसी देश का एकमात्र संस्थान है जहां परमाणु व नाभिकीय क्षेत्र के उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में नीति आयोग द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने एचईसी के पुनरूद्धार व आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार के समक्ष एक रिपोर्ट रखी है। लिहाजा एचईसी के योगदान को देखते हुए इसे परमाणु ऊर्जा विभाग में स्थानांतरित करने के परामर्श पर सकारात्मक दिशा-निर्देश दिया जाए। सांसद ने प्रधानमंत्री के समक्ष रांची में रेलवे का जोनल कार्यालय स्थापित करने की मांग भी रखी है। उन्होंने बताया कि झारखंड से रेलवे को प्रतिवर्ष 25 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल कार्यालय को कोलकाता से स्थानांतरित कर रांची में स्थापित किया जाए। या पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत पड़ने वाले धनबाद रेल मंडल को रांची से जोड़कर रांची में एक नए रेलवे जोन का सृजन किया जाए।