रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी समाज का भव्य फाल्गुणोत्सव सह होली मिलन समारोह स्थानीय माहेश्वरी भवन, गणेश नारायण साबू चौक में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्यौहार है जिसे सभी लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं, प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। यही सोच के साथ महेश्वरी सभा हर साल समाज बंधुओं के लिए फागुन होली महोत्सव का आयोजन करता है। संध्या 5.30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, रांची सभा अध्यक्ष किशन कुमार साबू, सचिव नरेंद्र लाखोटिया, प्रदेश महिला महासचिव संगीता चितलांगिया, प्रदेश उपाध्यक्षा अर्चना साबू, महिला अध्यक्षा भारती चितलांगिया, सचिव विमला माहेश्वरी, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी सहित जुगल किशोर मारु, उमाशंकर साबू, महाबीर प्रसाद सोमानी, पवन मंत्री, अशोक साबू, उषा मंत्री, बीणा साबू, मीरा परवाल आदि को व्यंग्यात्मक टैगलाइन देकर और सब्जियों की माला पहना होलीयाना सम्मान एवं स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के उत्साह में डूबे

महिलाओं एवं बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। पाखी चितलांगिया, खुशी मंत्री, वानिया लखोटिया, धनिषा लखोटिया, अदिति सोमानी, जागृति सोमानी, राखी चांडक, श्रुति चांडक ने होली पर डांस, रास लीला एवं राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली का आनंद लोगों ने लिया। फागुन महोत्सव पर चार चांद लगा दिया। होली पर जुड़े कुछ विशेष शब्दों को लेकर आयोजन में मौजूद सभी सदस्यों के साथ अंताक्षरी भी खेली गई। इस अवसर पर विकास राजस्थानी चंग ग्रुप द्वारा राजस्थानी चंग गायन शुरू किया। गोरा गोरा गाल घूंघटोये में राखीजे, नखरालो देवरियो भाभी पर जादू कर गयो, कठ सू आइ सूठ कठ सू आयो जीरो, बाई सा बीरा, जयपुर जायजो जी आदि गानों की बोल के साथ ढप की धुन पर सभी आगंतुक झुम उठे।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश सोमानी श्यामसुंदर बिहानी, ओमप्रकाश बोड़ा, शिखा बिड़ला, रंजू मालपानी, सविक बोड़ा, हिमांशु धुत थे.मंच संचालन विनिता चितलांगिया ने किया।

ठंडाई का आनंद उठाया

मौके पर सभी सदस्यों को अबीर और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 लोगों ने केसरिया ठंडाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारु, चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं अन्य सामाजिक संगठनों से बंसत मित्तल, कौशल राजगढिय़ा,प्रमोद सास्वत, अशोक पुरोहित, अमरचंद बैगानी, सहित समाज के गणमान्य मुकेश काबरा, किशन सोढानी, प्रकाश काबरा समेत अन्य शामिल हुए।