रांची (ब्यूरो) । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर, एक रोचक पहल के रूप में, साबिर हुसैन के द्वारा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जागरूक करना है और इसे एक रोचक और रंगीन तरीके से करने का प्रयास है। प्रतियोगिता का विवरण इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली युवा और बच्चे पृथ्वी के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। वे अपने चेहरे पर पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न आदर्शों, संदेशों और चित्रों को पेंट कराया।

प्रोत्साहन का मौका

कार्यक्रम का उददेश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जागरूक करने का एक नया तरीका है। साथ ही सामाजिक संदेशों को रंगीन और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर है। विजेताओं में प्रथम पुरस्कार शर्मिष्ठा लोहार, अनम कफील, नस्सेम हुमैरा सुंडस जमील,अम्मार, अब्दुल्ला,जुनोर शबरश जमील, सांसद फरहान, एसके अरहम शायन अहमद, मिश्कत, हूमरा,। निर्णायक मंडली में शगुफ्ता बानो, अली अब्बास, डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन के द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर हसन, अलीना का योगदान रहा।