बढ़ जाएगी एयर कनेक्टिविटी

रांची से एयर कनेक्टिविटी अक्टूबर से बढ़ जाएगी। इंडिगो इसी महीने से दिल्ली-पटना और मुंबई के लिए फ्लाइट्स शुरू कर रही है। रांची से फ्लाइट शुरू करने के लिए एयर इंडिया, स्पाइस जेट और जेट एयरवेज एक्साइटेड हैं। उन्होंने एश्योर किया है कि वे अक्टूबर से कनेक्टिवटी बढ़ाएंगी। अक्टूबर में ही यहां एयरोब्रिज का काम पूरा हो जाएगा। वहीं कंट्रोल टावर का निर्माण भी दो महीने में हो जाएगा। केएन श्रीवास्तव ने बताया कि जहां तक एयरपोर्ट पर कार्गो फैसिलिटी मिलने की बात है, तो इसके लिए ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग का यूज किया जाएगा। यहां से कार्गो फैसिलिटीज प्रोवाइड कराई जाएगी। यहां पैसेंजर को लो फ्लोर बसें भी मुहैया कराई जाएंगी।

होगी नाइट पार्किंग
जहां तक एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट पार्किंग का सवाल है, तो यहां शेडयूल्ड विमानों को फ्री नाइट पार्किंग की फैसिलिटी दी जा रही है, लेकिन नन शेडयूल्ड फ्लाइट को यह सेवा फ्री नहीं है, उनसे पैसे लिए जाए रहे हैं।

पांच एयरपोर्ट डेवलप होंगे
रीजनल एंड रिमोट एरिया कनेक्टिविटी प्रोग्राम के तहत झारखंड के पांच शहरों के एयरपोर्ट को डेवलप किया जाएगा। इसमें बोकारो स्थित एयरपोर्ट के लिए लैंड एक्वीजिशन करने के लिए जरूरत नहीं है, क्योंकि बोकारो एयरपोर्ट के पास पहले से जमीन है। लेकिन हजारीबाग, जमशेदपुर, देवघर और धनबाद में एयरपोर्ट को डेवलप करने के लिए जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ेगी। दो महीने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम आएगी और रिपोर्ट बनाई जाएगी।