रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने वाले पैसेंजरों को होने वाली परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगा। यहां ऑटो चालक यात्रियों को काफी परेशान करते हैं। टर्मिनल से बाहर आते ही ऑटो चालक पैसेंजर को घेर लेते हंै। इससे निजात दिलाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर अब प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है। इसी के मद्देनजर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भी निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और लगेज स्कैनर जैसी स्मार्ट निगरानी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

18 सिक्योरिटी गार्ड होंगे तैनात

एयरपोर्ट पर पहले चरण में 18 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। इन सुरक्षाकर्मियों का काम विमानन सुरक्षा के लिए बने नियमों के तहत ही संचालित होंगे। असंवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी दी जाएगी। लाइन में खड़े पैसेंजर, एयरलाइन कर्मियों और यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिहाज से टर्मिनल क्षेत्र और आस-पास में प्राइवेट गार्ड तैनात होंगे।

मनमानी करते हैं ड्राइवर

रांची एयरपोर्ट पर अब भी ड्राइवरों द्वारा मनमानी की जाती है। कई बार इसे सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाई जा सकी है। प्लेन लैंडिंग के टाइम पर टैक्सी ड्राइवर पार्किंग में गाडी लगाकर टर्मिनल के पास पहुंच जाते हैं और गेट से बाहर आने वाले यात्रियों को टैक्सी में बैठने का दवाब बनाते हैं। वहीं, ड्राइवरों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूले जाने की भी शिकायतें आती रहती हैं।

यात्रियों को भी होगा लाभ

सिस्टम दुरुस्त होने से यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि प्राइवेट सिक्योरिटी लागू होने से टिकट में सुरक्षा के नाम पर लिए जानेवाले टैक्स में भी स्थिरता रहेगी और ज्यादा वृद्धि नहीं होगी। साथ ही विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी इसका फायदा मिलेगा। रांची एयरपोर्ट में पहले चरण में 18 निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (बीसीएएस) के क्लीयरेंस के बाद ही इनकी तैनाती होगी। रांची एयरपोर्ट से जानेवाले यात्रियों से अभी तीन अलग-अलग शुल्क लिए जाते हैं। इनमें यात्री सेवा शुल्क, उड़ान सुरक्षा शुल्क और उपभोक्ता विकास शुल्क शामिल हैं। एविएशन सिक्योरिटी फीस (सुरक्षा शुल्क) के तौर पर अभी 225 रुपए लिए जाते हैं। पहले यह मात्र 150 रु प्रति टिकट निर्धारित था। निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से इस शुल्क वृद्धि पर रोक लगेगी और स्थिरता आएगी।

एयरपोर्ट पर 18 निजी सुरक्षाकर्मियों की सेवा ली जाएगी। बीसीएस के क्लीयरेंस के बाद सभी यहां योगदान देंगे। इससे सीआईएसएफ के कुशल और विशेषज्ञ जवानों का इस्तेमाल देश के अन्य क्षेत्रों में लिया जा सकेगा।

-केएल अग्रवाल, निदेशक, रांची एयरपोर्ट