रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में वैसे तो सैकड़ों मार्केट हैं। लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे हैं जिससे सिटी की पहचान जुड़ी हुई है। इन्हीं में एक है मेन रोड सुजाता चौक स्थित क्लब कॉम्पलेक्स शॉपिंग मार्केट। इस मार्केट से भी रांची की पहचान जुड़ी हुई है। मार्केट के लोगों का कहना है कि यह क्लब कॉम्पलेक्स वर्षों पुराना है। यहां ज्यादातर ब्रांडेड शोरूम्स हैं। आप भी यदि नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के शौकीन हैं तो यह मार्केट आपको जरूर पसंद आएगा। मार्केट में लगभग 26 दुकानें हैं। इनमें 14 ब्रांडेड शो रूम हैं, जिसमें कैंटाबिल, वुडलैंड, सैमसोनाइट, द काया समेत अन्य ब्रांडेड आउटलेट्स शामिल हैं। सिटी के हार्ट में बसे इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लोगों को एक छत के नीचे सभी ब्रांडेड चीजें मिल जाती हैं। फुटवियर के लिए यहां वुडलैंड है तो वहीं रे-बन ऑप्टिकल लेना चाहते हैं तो जीकेबी मॉल में जा सकते हैं। बाल को स्टाइलिश लुक देना है तो द काया में विजिट कर सकते हैं।
फेस्टिवल में बढ़ जाती है रौनक
वैसे तो पूरे साल मार्केट में चहल-पहल रहती है, लेकिन फेस्टिवल के अवसर पर यहां की रौनक बढ़ जाती है। कैंटाबिल के मैनेजर मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह मार्केट काफी पुराना है। राजधानी के विभिन्न इलाकों से लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं। फेस्टिवल एवं लग्न के समय बाजार में रौनक बढ़ जाती है। खास अवसर पर कस्टमर्स को कंपनी की ओर से स्पेशल ऑफर भी दिए जाते हैं। दुर्गोत्सव को देखते हुए सभी कंपनियों ने ऑफर जारी कर दिए हैं। कहीं बाई 1 गेट 1 फ्री तो कहीं 30 परसेंट ऑफ तो कहीं कैश बैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा अलग से गिफ्ट हैंपर भी कस्टमर्स को दिए जाने की प्लानिंग है।
मार्केट के सामने ही पार्किंग
सुजाता चौक काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां काफी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। पार्किंग की भी बड़ी समस्या है। लेकिन क्लब कॉम्पलेक्स का अपना पार्किंग प्लेस होने की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है। यह मार्केट भी ओपन मार्केट के कॉन्सेप्ट पर बना है। यहां जाने के लिए कोई एक गेट नहीं, बल्कि फ्रंट से पूरा ओपन है। गाड़ी पार्क कर आप किसी भी शॉप में आसानी से जा सकते हैं। शॉप के अलावा बैंक समेत अन्य कंपनियों के ऑफिसेज भी मार्केट में हैं। कॉम्पलेक्स के दुकानदारों ने बताया कि यह मार्केट करीब 30 साल पुराना है।
आसपास कई रेस्टॉरेंट्स
क्लब कॉम्पलेक्स के आसपास खाने-पीने की भी उत्तम व्यवस्था है। कई रेस्टॉरेंट, फुड वैन आसपास में सजते हैं। सुजाता चौक से ओवरब्रिज तक मार्केट सजा रहता है। फेस्टिवल के अवसर पर घूमते हुए इस मार्केट में रिलैक्स होने के लिए ठहरा जा सकता है। सिर्फ क्लब कॉम्पलेक्स ही नहीं, इस स्थान पर कई छोटे-बड़े आउटलेट्स भी हैं। स्टोर, मोबाइल शॉप, गारमेंट्स, ज्वेलरी, फुटवियर समेत कई दुकानें हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है।

क्या कहते हैं कारोबारी
मैं करीब 20 साल से यहां नौकरी कर रहा हूं। इससे भी पहले से यह मार्केट है। यहां हर दिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन फेस्टिवल के अवसर पर मार्केट की रौनक काफी बढ़ जाती है।
-मनोरनंजन सिंह, कैंटाबिल


मार्केट में सभी सुविधाएं हैं। साफ-सफाई के अलावा यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। त्योहार को देखते हुए ऑफर शुरू हो चुका है। लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।
-तन्मय रॉय, जीकेबी ऑप्टिकल


मार्केट काफी पुराना है। यह रांची का लैंडमार्क है। मार्केट में वैसे तो कई आउटलेट्स हैं। मेरे यहां लोग बाल को स्टाइलिश लुक देने आते हैं। पूजा ऑफर शुरू हो चुका है।
- प्रिंस, द काया


मार्केट में कोई समस्या नहीं है। लोग भी यहां से हैप्पी होकर जाते हैं। यह रांची की पहचान है। हर कोई यहां शॉपिंग करने आता है। वुडलैंड की तरफ से लोगों को फेस्टिव ऑफर दिया जा रहा है।
-भुवन भास्कर, वुडलैंड