RANCHI: रांची के तुपुदाना हटिया निवासी सीआरपीएफ जवान रौशन एक्का (ख्8 वर्ष) ने छत्तीसगढ़ में सुसाइड कर ली है। वह नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के सुकमा में सीआरपीएफ की ख्क्क् बटालियन में तैनात था। दो दिन छुट्टी खत्म होने से पहले ही उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप, रोड जाम

रौशन एक्का के पिता विमल एक्का ने बताया कि रौशन ने आत्महत्या नहीं की है। उसकी हत्या की गई है। विमल एक्का ने कहा कि वह एक माह की छुटटी पर आया था, लेकिन नौ दिसंबर को ही वापस चला गया। उसका शव जैसे ही तुपुदाना के ऊपर डहू पहुंचा, ग्रामीणों ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर दोपहर चार बजे से शाम सात बजे तक सड़क जाम कर दी। जाम लगाने के बाद हटिया एएसपी सुजाता वीणापानी, धुर्वा इंस्पेक्टर, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और जांच करवाने का आश्वासन दिया, तब जाम हटा।

मई में होनी थी शादी

घर में रौशन के अतिरिक्त उसका छोटा भाई विक्रम टोप्पो, बहन सुषमा टोप्पो मौजूद थीं। सुषमा ने बताया कि रौशन की अगले साल मई में शादी होनेवाली थी।