रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची में वाहन का नाम ट्रांसफ र, रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल, डुप्लीकेट आरसी और एनओसी सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों ने आवेदन तो कर दिए हैं, लेकिन काम आगे बढ़ाने के लिए पेपर जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन आवेदनों के निष्पादन के लिए अब डीटीओ कार्यालय को ही नोटिस जारी कर आवेदकों को बुलाना पड़ रहा है। डीटीओ कार्यालय की ओर से 85 आवेदकों को नोटिस जारी कर बुलाया गया है, जिन्होंने फ स तो जमा की, मगर अपना कार्य कराने के लिए कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

हफ्ते भर का वक्त

अपने कार्य के लिए डीटीओ कार्यालय में आवेदन देकर उसकी फ स जमा कर दी, मगर जरूरी कागजात कार्यालय की ओर से मांगा गया तो उसे जमा करने दोबारा कार्यालय ही नहीं पहुंचे। ऐसे में रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश की ओर से ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एक सप्ताह में संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराकर अपना काम निष्पादित कराएं।

2012 के भी आवेदन पेंडिंग

डीटीओ की ओर से जारी नोटिस में वर्ष 2012 के आवेदन भी पेंडिंग हैं। वहीं, मार्च 2022 के आवेदन भी इस सूची में शामिल हैं। कई आवेदन वर्ष 2014, 2017, 2018 के भी हैं। इसका मतलब साफ है कि ऐसे वाहन मालिकों ने आवेदन तो किया लेकिन फिर अपना कार्य कराना ही भूल गए।

पहले भी दिया है नोटिस

डीटीओ की ओर से फीस जमा करने के बावजूद कार्य कराने के लिए संबंधित दस्तावेज नहीं देने वाले 2000 से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, अप्लीकेशन नंबर और अप्लीकेशन डेट भी जारी की गई थी। साथ ही किस कार्य के लिए आवेदन किया गया है, इसकी भी जानकारी नोटिस में दी गई है। इस नोटिस के बावजूद सैकड़ों लोग आकर संबंधित दस्तावेज देकर अपना काम करा चुके हैं। इधर, जिन 85 लोगों को डीटीओ ने नोटिस जारी किया है उनका भी वाहन से संबंधित कार्य का नाम, कब आवेदन किया इसकी सूची जारी की गई है,् सभी को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

आवेदन कैंसिल होगा

फीस जमा कराने के बावजूद कार्यालय की ओर से मांगे दस्तावेज एक सप्ताह में उपलब्ध नहीं कराने वालों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में डीटीओ ने आवेदनकर्ताओं से कहा है कि लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए वांछित कागजात एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं करने पर यह समझा जाएगा कि लंबित कार्य का निष्पादन नहीं करना है। इसके बाद उपलब्ध अभिलेख के आधार पर एक पक्षीय निर्णय लेते हुए आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

पेंडेंसी में आएगी कमी

आवेदन करने के बावजूद संबंधित पेपर जमा नहीं करने के कारण डीटीओ कार्यालय में पेंडेंसी की संख्या ज्यादा नजर आती है। जबकि, कई बार इसका कारण कार्यालय कर्मी नहीं, बल्कि आवेदनकर्ता भी होते हैं। इस संबंध में डीटीओ का कहना है कि आवेदन करने के बावजूद मांगे गए संबंधित पेपर जमा नहीं करने के कारण पेंडेंसी नजर आती है, इसलिए अब ऐसे आवेदनकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है।