-केतारी बगान रोड नम्बर 13 के लोगों ने बैठक में लिया निर्णय

-डेढ़ साल बाद कूड़े का बिल 6 हजार आने से लोगों में गुस्सा

-रेगुलर साफ-सफाई नहीं होने से जाम हैं नालियां

RANCHI (19 March): रांची नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 12 के लोगों ने वोट करने से पहले कई मांगें रखी हैं। केतारी बगान रोड नम्बर 13 के लोगों ने कचरे के बिल में बढ़ोतरी के विरोध में बैठक की। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि डेढ़ साल बाद नगर निगम द्वारा कचरा का बिल 6 हजार रुपए तक आया है। इससे लोग परेशान हैं। अगर कचरा का बिल नगर निगम चुनाव से पहले कम नहीं किया जाता है, तो इस मोहल्ले के लोग चुनाव में नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताएंगे। बैठक में रमेश शर्मा, विकास कुमार, रंजन शर्मा, मोनू, प्रमोद कुमार शर्मा, शैलेश ठाकुर, कमलेश कुमार, सुमित कुमार उर्फ टिंकू, विकास कुमार, रवि सिंह, उदय कुमार, रमेश कुमार समेत मुहल्ले के कई लोग उपस्थित थे।

मोहल्ले में लगा है कचरे का अंबार

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जब सफ ाई वाले 30 दिन नहीं आते तो फि र हमसे इतनी मोटी रकम क्यों वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले की अधिकतर सड़कों पर नाली का गन्दा पानी बह रहा है। नालियों की नियमित सफ ाई नहीं होती है। जगह-जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम द्वारा गलत तरीके से कचरे का बिल वसूला जा रहा है।