RANCHI : अगर आपका भी घर राजधानी में है और अबतक इसकी जानकारी निगम के पास नहीं है तो जल्द ही सारी जानकारी एक क्लिक पर होगी। चूंकि रांची नगर निगम एक मई से सिटी के हर घर का डाटा तैयार करेगा। इसे लेकर सोमवार को रांची नगर निगम में 37 फील्ड ट्रेनर्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई। पांच दिन की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये लोग इन्यूमरेटर (गिनती करने वाले प्रगणक) और सुपरवाइजरों को भी ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद घरों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा। वहीं सेकेंड फेज में एक-एक आदमी की डिटेल ली जाएगी। बताते चलें कि इसकी मॉनिटिरिंग की जिम्मेवारी नगर आयुक्त की होगी। जबकि डीएमसी शंकर यादव को चार्ज अधिकारी और रजनीश कुमार को मास्टर ट्रेनर सह चार्ज अधिकारी का जिम्मा मिला है। इसके कई अन्य अधिकारियों को भी ड्यूटी सौंप दी गई है।

टीम देगी फार्म, देनी होगी जानकारी

घरों की गिनती के लिए पहुंचने वाली टीम एक फार्म उपलब्ध कराएगी, जिसमें घर से लेकर फैमिली मेंबर्स की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। वहीं घर का एरिया भी बताना होगा कि किस इलाके में क्या है। इतना ही नहीं, पीने के पानी, टॉयलेट, खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले अनाज की भी जानकारी देनी होगी।

अनजान को न बुलाएं घर

रांची नगर निगम की ओर से इस काम के लिए टीम बनाई जा रही है। वहीं हर एक मेंबर को नगर निगम की ओर से आईकार्ड भी जारी किया जाएगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति आपके पास घर की जानकारी मांगने आए तो उसका आईकार्ड जरूर मांगे। वहीं अनजान लोगों को घर के अंदर न बुलाएं। चूंकि कई लोग ऐसे मौके का फायदा उठाकर आपके घर में घुस सकते हैं, जिसका खामियाजा आपकी फैमिली को भुगतना पड़ सकता है।

34 कॉलम में डिटेल

1. सीरियल नंबर

2. हाउस नंबर

3. सेंसस हाउस नंबर

4, 5 व 6 : घर में यूज किया गया बिल्डिंग मैटेरियल

7. घर का यूज

8. घर की स्थिति

9. फैमिली सीरियल नंबर

10. नंबर ऑफ फैमिली मेंबर्स

11. हेड ऑफ द फैमिली का नाम

12.जेंडर

13. एसटी, एससी (एससी केवल ¨हदू, सिख व बौद्ध में)

14. घर की ओनरशिप टाइप

15. फैमिली के रहने के अलावा हर कमरे की डिटेल

16. फैमिली में मैरिड मेंबर्स

17. ड्रिंकिंग वाटर सोर्स

18. कैंपस के अंदर वाटर सोर्स

19. लाइट के लिए क्या है सोर्स

20. टॉयलेट का स्टेटस

21. टॉयलेट का टाइप

22. घर का वेस्ट वाटर निकालने का सोर्स

23. कैंपस में बाथरूम का स्टेटस

24. किचन में गैस कनेक्शन

25. खाना बनाने के लिए सोर्स

26. रेडियो/ट्रांजिस्टर अवेलेब्लिटी

27. टेलीविजन और कनेक्शन

28. इंटरनेट

29. लैपटॉप/कंप्यूटर

30. टेलीफोन, मोबाइल फोन/स्मार्टफोन

31. साइकिल,स्कूटर, मोटर साइकिल

32. कार/जीप/वैन

33. मेन फूड ग्रेन

34. मोबाइल नंबर