रायडर : 10 करोड़ से अधिक की 57 योजनाओं में से 23 रांची की

---------

- अन्य शहरों के लिए 2016.57 करोड़ रुपये का प्रावधान

- राजधानी रांची को राष्ट्रीय बेंचमार्क के समकक्ष लाने की तैयारी

रांची : बुनियादी सुविधाओं के मामले में राज्य के शहरों को राष्ट्रीय बेंचमार्क के समकक्ष लाने के लिए 4198.93 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की तैयारी है। यह राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 57 योजनाओं पर खर्च होगी। राजधानी किसी भी राज्य का मुखौटा होता है, जिसकी तस्वीर देखकर बाहर से आने वाले लोग पूरे राज्य के प्रति अपनी धारणा बनाते हैं। ऐसे में राजधानी को अन्य शहरों का रोल माडल बनाने की तैयारी है। इसे केंद्र में रखकर इन 57 योजनाओं में से 21 सिर्फ राजधानी में मूर्त रूप लेगी, जिसपर 2182.36 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके सापेक्ष अन्य शहरों की 36 योजनाओं पर 2016.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से कई योजनाएं इसी वित्तीय वर्ष में शेष आगामी वित्तीय वर्षो में मूर्त रूप लेगी। नगर विकास विभाग ने संबंधित योजनाओं को निर्धारित समयावधि में मूर्त रूप देने का टास्क अफसरों को सौंपा है।

---

इनसेट

शहर की सूरत बदलने वाली प्रमुख योजनाएं की अद्यतन स्थिति

- वेंडर मार्केट (43.75 करोड़) : : जयपाल सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित, 75 फीसद काम पूरा।

- अर्बन हाट (19.12 करोड़) : चहारदीवारी का निर्माण शुरू।

- बड़ा तालाब (14.86 करोड़) : सौंदर्यीकरण का काम शुरू।

- सिवरेज ड्रेनेज (302.22 करोड़) : प्रथम चरण में 46 किलोमीटर कार्य पूर्ण होने की कगार पर।

- अर्बन सिविक टावर (174.34 करोड़) : संशोधित प्लाट का ले-आऊट तैयार।

- कंवेंशन सेंटर (390.16 करोड़) : संशोधित प्लाट का ले-आऊट तैयार।

- जुपमी (106.04 करोड़) : योजना प्रगति पर।

- हज हाऊस (55.12 करोड़) : योजना प्रगति पर।

- हरमू नदी का जीर्णोद्धार (85.43 करोड़) : योजना प्रगति पर, 4.38 एकड़ विवादित भूमि पर विचार-विमर्श।

- कांटाटोली फ्लाईओवर (30 करोड़) : कलवर्ट एवं प्लेट लोड टेस्ट का कार्य शुरू।

-रातू रोड फ्लाई ओवर (140 करोड़) : भू-मापी की प्रक्रिया शुरू।

- रवींद्र भवन (155 करोड़) :फाउंडेशन का काम प्रारंभ। डबल बेसमेंट की डिजाइन पर माथापच्ची।

- बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (106 करोड़) : ट्राइबल हट एवं प्रवेश द्वार का हो रहा निर्माण।

---