रांची (ब्यूरो)। ब्रिजफोर्ड स्कूल में रवींद्र जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दीप जलाने के साथ ही कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसके बाद छात्रों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, सामाजिक हित और देश हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी सफलताओं से भारतीयों में आत्मसम्मान का भाव जगाया था। वे पहले भारतीय थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्रों ने उनके लेखन और उससे मिलने वाली प्रेरणा से सभी को अवगत कराया। छात्रों ने एकल गीत एवं समूह गीत की प्रस्तुति दी। उन्होंने रवींद्र नाथ टैगोर रचित हिंदी एवं बांग्ला कविता का वाचन किया। आनंद लोके, मंगल लोके गीत पर अत्यंत मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति कुमारी और देवांश पांडे ने किया। सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत
वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान ने सभी को रवींद्र जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन और उनका लेखन सभी को विश्व बंधुत्व, मानवता और प्रकृति प्रेम की प्रेरणा देता है। प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने लेखन से प्यार, शांति और भाइचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने एक साहित्यकार, कलाकार और समाज सुधारक के रूप में देश के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया। सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी ने सभी को रवींद्र जयंती की बधाई देते हुए कहा कि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर का पूरा जीवन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने संगीत और साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नवीन ऊर्जा का संचार किया था।