रांची (ब्यूरो) । राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में महासंघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री की उपस्थिति में की बैठक आयोजित की गई जिसमें झारखंड प्रांत के सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के कर्मचारी की उपस्थिति रही सभी ने अपना अपना विचार दिया जिसमें प्रमुख मांग के ऊपर विचार करने का आग्रह महासंघ से किया है कि पदाधिकारी के स्तर से या आंदोलन की रूपरेखा के स्तर से हमारी मांगों को मनवाने के लिए जो रणनीति अपनाई जाएगी उसमें महासंघ को सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के कर्मचारी साथ देंगे।

होगा जोरदार आंदोलन

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगर यह सब मांगे हमारी पूर्ण नहीं होती है तो राज्य स्तर पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय, महामंत्री विशंभर यादव, रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार यादव, कोल्हान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर, विनोबा भावे विश्वविद्यालय से केशव रविदास, प्रमोद सिद्धेश मोहन, गिरिडीह महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनोज किशोर सिंह, सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएसके महाविद्यालय जवाहरलाल, पवन राव, विश्वास रांची विश्वविद्यालय से शामिल हुए।

कर्मियों की प्रमुख मांगें

1. राज्य सरकार के कर्मियों की तरह विश्वविद्यालय के कर्मियों का छठा एवं सातवां वेतन निर्धारण एवं अनुमोदन विश्वविद्यालय मुख्यालय स्तर पर हो

2. राज्य सरकार के कर्मियों की जो अधिसूचना जारी होती है विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए भी वही अधिसूचना को माना जाए अलग से अधिसूचना जारी नहीं हो

3. एसीपी एमएससीपी राज्य सरकार के कर्मियों की भांति विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों को भी दिया जाए

4. सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाए

5. सप्तम वेतनमान का भत्ता राज्य के कर्मचारियों की अधिसूचना की तिथि से ही विश्वविद्यालय महाविद्यालय के कर्मियों को दिया जाए

6. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मियों का वेतन मान सचिवालय अस्तर के कर्मियों के समान दिया जाए।