रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में खाटूनरेश की आराधना के साथ रुद्रावतार हनुमान जी की अरदास हेतु मंगलवार को 93वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। सुनील मोदी आशा मोदी बलराम मोदी एवं शिखा मोदी द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। पुष्पा देवी पोद्दार द्वारा केसरिया पेड़ा प्रसाद सेवा, श्रवण ढांढनिया द्वारा चना प्रसाद सेवा, प्रत्यूष अग्रवाल द्वारा फल प्रसाद सेवा एवं मुकेश मित्तल द्वारा गिरी गोला सेवा अर्पित की गई। पाठ वाचक मनीष सारस्वत तथा ओम शर्मा एवं अन्य ने श्री गणेश वंदना कर हनुमान चालीसा पाठ के बाद सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।

आराधना में लीन रहे

पूरा श्याम मंदिर बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर से शुरू हुए हनुमान चालीसा पाठ में भक्तगण हनुमान जी की आराधना में लीन रहे। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि अवसर विशेष के उपलक्ष्य में आज राजस्थान के खाटूधाम मंदिर और रांची स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम प्रभु का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। खाटूनरेश को नवीन (बागा) पोशाक पहनाई गई एवं पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया। बाबा का केशर चंदन तिलक श्रृंगार मंत्री श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा ने किया। रूह इत्र से श्याम प्रभु का मसाज किया गया। कार्नेशन तुलसीदल लाल गेंदा माला दहलिया से खाटूनरेश का बड़ा श्रृंगार किया गया। महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद बांटा गया।

बाबा को अरदास लगाई

खाटू में चढ़ाए गए 108 निशान श्री श्याम मित्र मंडल का 108 भक्तों का दल रिंग्स से पदयात्रा करते हुए हाथों में लहराते निशान लेकर बाबा श्याम के दरबार में हजारी लगा मथा टेक बाबा को अपनी अरदाश लगाई। इसके पूर्व भक्तों का दल रिंग्स स्थित निशान भवन में पहुंच कर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगा कर गणेश वंदना कर सभी देवी देवताओं के भजन गायन कर खाटू नरेश के मीठे मीठे भजन गाए। सभी भक्तों ने एक एक कर अखण्ड ज्योति में आहुति देकर बाबा को रिझाया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में सभी ने इसके बाद रिंग्स से खाटू की पावन पदयात्रा शुरू की।