रांची(ब्यूरो)। अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण - आईनेक्स्ट द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आयोजित वर्कशॉप का आयोजन 2 और 3 फरवरी (गुरुवार और शुक्रवार) को स्टेशन रोड स्थित हïोटल बीएनआर चाणक्या, में हो रहा है। वर्कशॉप की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक है। यह ट्रेनिंग देश के जाने-माने करियर काउंसलर और एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टरेट आफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ शौर्य कुटप्पा द्वारा दी जाएगी।

सम्मानित होंगे टीचर्स

दूसरे दिन शुक्रवार को वर्कशॉप खत्म होने के बाद उसी वेन्यू पर टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड का आयोजन होगा, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित 20 टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख विषयों के टीचर के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को यह अवॉर्ड दिया जाएगा।

ताकि बढ़े गुणवत्ता

अमृता विश्वविद्यापीठम शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम देश भर में आयोजित करता रहा है। रीइमेजनिंग एजुकेशन उसी कड़ी का हिस्सा है। इसमें ट्रेनर शिक्षकों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताते हुए यह भी सजेस्ट करेंगे कि उन्हें कैसे अपने स्कूल को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत तैयार करना है। इस ट्रेनिंग वर्कशॉप का डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ करियर स्टडीज द्वारा तैयार किया गया हïै और उन्हïीं के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रहïी हïै।

क्या है नई शिक्षा नीति

नई शिक्षा नीति 5+3+3+4 है। इसमें 5 का अर्थ है तीन साल तक प्राइमरी स्कूल और उसके बाद दो साल कक्षा 1 और कक्षा 2, इसके बाद 3 का अर्थ है कक्षा 3, 4 व 5. फिर अगले 3 का अर्थ हैं कक्षा 6, 7 और 8 और अंत में 4 का मतलब है 9, 10, 11 एवं 12. इस शिक्षा नीति के लिए सरकार ने सन 2030 तक का टारगेट सेट किया है। नई शिक्षा नीति में बोर्ड एग्जाम के तरीकों में भी बदलाव किया गया है। व्यापक सोच के साथ बनाई गई न्यू एजुकेशन पॉलिसी से शिक्षकों को रूबरू कराना ही इस वर्कशॉप का उद्देश्य है।

टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड में करें खुद को नॉमिनेट

दैनिक जागरण - आईनेक्स्ट टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड का आयोजन अमृता विश्वविद्यापीठम के साथ 3 फरवरी की शाम हïोटल बीएनआर चाणक्या में हïोगा। इस अवॉर्ड फंक्शन का उद्देश्य शहर के उन टीचर्स के प्रति अपना सम्मान प्रकट करना है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है या जिन्होंने शिक्षा के किसी एक विधा में बड़ी उपलधि हासिल की है। इस अवॉर्ड के लिए सिटी के नौवीं से बारहवीं क्लास तक पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल हïो रहïे हïैं। नॉमिनेशन के बाद 20 शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

सब्जेक्ट और कैटेगरी

12 अवार्ड सब्जेक्ट कैटेगरी में

इंग्लिश, मैथ, संस्कृत, हिन्दी, साइंस, स्पोट्र्स, म्यूजिक, सोशल स्टडी, फिजिक्स, बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस।

8 अवार्ड स्पेशल कैटेगरी में

इनोवेटिव ऑनलाइन टीचिंग, पॉपुलर च्वाइस, लाइफ साइंस, इंस्ट्रक्शनल लीडरशिप, क्रिटिक्स अवार्ड, पेडगोजी, को-क्युरिकुलर एक्टिविटीज, डिजिटल एजुकेटर।

कैसे करें सेल्फ नॉमिनेशन

टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड के लिए टीचर्स को नॉमिनेशन करना होगा। इसके लिए टीचर्स इस क्यूआर कोड को स्कैन करें और अपनी डीटेल सेंड करें।