रांची (ब्यूरो) । एच.ई.सी मुख्यालय के पास एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा गुरुवार को आम सभा किया गया। आम सभा में एचईसी के तीनों प्लांटो के कर्मचारी शामिल हुए, जिसमें मजदूरों काफी आक्रोश देखने को मिला। वहीं अधिकारियों का भी पुरजोर साथ मिला। सभा की अध्यक्षता करते हुए राम कुमार नायक ने कहा कि एचईसी बचाने एवं बकाया वेतन की बिंदु को लेकर हम सब आगे बढ़े हैं, जिसमें सैकड़ों मजदूर साथियों से एकता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
वेतन पर होगी बात
वहीं दर्जनों मजदूरों के साथ नेहरू पार्क गोलचक्कर से होते हुए एचएमबीपी के रास्ते मुख्यालय के पास आकर सभा की समाप्ति हुई। मौके पर नायक ने कहा की शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से एचईसी मुख्यालय में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता टल गई है। उन्होंने कहा कि अब यह वार्ता नौ फरवरी को होगी। वार्ता में एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आठों यूनियनों के द्वारा बकाए वेतन से संबंधित बातों को रखा जाएगा। आम सभा में एचईसी प्रबंधक पर दबाव देकर अविलम्ब वेतन भुगतान कराने का निर्णय लिया गया। सभा को संबोधित करनेवालों में लालदेव सिंह, भवन सिंह, ग्रीस चौहान, रमाशंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार, राम कुमार नायक, दिवाकर, एस जे मुर्खजी, के। पी। साहु, अधिकारियों की ओर से प्रेम शंकर पासवान, पुरणेंदु मिश्रा ने भी विचार रखा।