-मुस्लिम बहुल डेली मार्केट के सामने वाली सड़क पर बह रहा है नाली का पानी

-रमजान में मुस्लिम बिजनेसमेन व नौकरीपेशा लोगों को होगी परेशानी

-रांची नगर निगम नहीं करवा रहा सफाई, वार्ड पार्षद को भी परवाह नहीं

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (28 June) : रमजान का पाक महीना अब शुरू होने को है। इसे लेकर शहर के मुसलमानों ने सेहरी, इफ्तार और रमजान के महीने में पढ़ी जानेवाली खास नमाज तरावीह की तैयारियां भी कर ली हैं। मगर, रांची नगर निगम ने रमजान को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। खासकर, शहर के मुस्लिम बहुल मार्केट माने जानेवाले मेन रोड स्थित डेली मार्केट में बिजनेस और काम करनेवाले मुसलमानों के लिए रांची नगर निगम ने कोई तैयारी नहीं की है। इसलिए, इस रमजान डेली मार्केट के मुस्लिम बिजनेसमेन और नौकरीपेशा लोग गंदगी और नाली के पानी से होनेवाली नापाकी से जद्दोजहद करने को मजबूर होंगे।

सड़क पर नाली का नापाक पानी

डेली मार्केट के सामनेवाली सड़क का हाल बेहाल है। रांची नगर निगम यहां से न तो कूड़ा उठवाता है और न ही यहां की नालियों की सफाई करवा रहा है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके कारण यहां सड़क पर चलना मुहाल हो गया है। हर दिन हजारों लोग इस सड़क से आते-जाते हैं। सड़क पर नाली का पानी बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अब रमजान का पाक महीना भी शुरू ही होनेवाला है और डेली मार्केट की दुकानों में काम करनेवाले ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं। ऐसे में इस सड़क पर फैली गंदगी और नाली के पानी से सबसे ज्यादा परेशानी रमजान में मुस्लिमों को होगी। लेकिन, लोगों की इस तकलीफ की तरफ रांची नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है।

लगा है कूड़े का अंबार

डेली मार्केट के सामनेवाली सड़क के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। आधे से अधिक कूड़ा नालियों में फंसा हुआ है, जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर आ गया है। इससे इस सड़क पर चलनेवाले लोगों को आने-जाने में प्रॉब्लम हो रही है। शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद इस सड़क का हाल और भी बुरा हो गया। अगर यही हाल रहा, तो बरसात में इस सड़क की हालत नारकीय हो जाएगी।

सबा नाज हैं पार्षद, पर उन्हें भी फिक्र नहीं

इस इलाके के लोगों का कहना है कि इस सड़क से कूड़ा पिछले कई दिनों से नहीं उठाया गया है। यह एरिया वार्ड नंबर ख्ब् में आता है, लेकिन यहां की पार्षद सबा नाज को इससे कोई लेना-देना नहीं है। यहां के लोगों के अनुसार वो कभी इलाके में आती ही नहीं हैं। यहां लोगों को हो रही परेशानियों और तकलीफों से पार्षद को कोई लेना-देना नहीं है। अब तो रमजान भी शुरू हो रहा है। कम से कम इसका लिहाज करके तो पार्षद सबा नाज को यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कदम उठाने चािहए।

'यहां कचरा उठाए हुए कई दिन हो गए। सबसे अधिक परेशानी यहां की नालियों के जाम होने से हो रही है। इसके कारण नाली का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे इस सड़क पर चलना मुश्किल हाे गया है.'

-मोहम्मद इमरा

समाजसेवी

'हमारे शॉप में जो कस्टमर आते हैं, वो भी कहते हैं कि जो यहां का हाल है, उसे देखकर यहां आने का मन नहीं करता है। डेली मार्केट आज का नहीं है, बल्कि बिहार के समय से ही माइनॉरिटी का मार्केट है। लेकिन, यहां सफाई को लेकर रांची नगर निगम कोई ध्यान नहीं देता है.'

-मोहम्मद जाहिद

'टेली मार्केट आने-जानेवालों को प्रॉब्लम हो रही है। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। उनको भी प्रॉब्लम होती है। मेन रोड से सटी हुई है यह सड़क, फिर भी रांची नगर निगम के किसी अधिकारी का ध्यान इसपर नहीं जाता है.'

-अब्दुल जलील

'नाली का पानी बाहर ही बहता रहता है, इसके कारण इतनी बदबू होती है कि नाक पर रूमाल ढंककर आना पड़ता है। इसके अलावा कूड़ा देखकर भी मन खराब हो जाता है.'

-अनु

'सफाई के लिए टीम बनाई गई है, जो जगह-जगह जाकर साफ-सफाई का काम कर रही है। जल्दी ही इस जगह पर भी सफाई कर दी जाएगी.'

-मनोज कुमार

सीईओ, रांची नगर निगम