रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू रांची में सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सड़क पर स्वयं और सड़क पर चलने वाले सभी को सुरक्षित रखने के बारे में दायित्व का बोध कराया गया। तेज रफ्तार स्कूटी, बाइक या कार चलाना, सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात करना, कान और कंधे के बीच मोबाइल रख गर्दन टेढ़ी कर गाड़ी चलाना सिर्फ यह संकेत देता है कि ऐसा करने वाले अपने और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के प्रति असहिष्णु हैं।

हेलमेट नहीं पहनते

विद्यार्थियों से कहा गया कि यह सभी का दायित्व है कि सड़क पर चलने-चाहे पैदल चलें या गाडिय़ों पर, सम्बन्धित नियमों का पालन अवश्य करें। इसमें किसी भी प्रकार का अहं पालने की आवश्यकता नहीं है। कई अभिभावक सुबह में बिना हेलमेट पहने अपने बच्चे को बाइक या स्कूटी पर स्कूल छोडऩे जाते हैं। वे अपने ब'चे को भी हेलमेट नहीं पहनाते। इससे दोनों की जिंदगी खतरे में रहती है। आप अपने अभिभावक से सुबह भी हेलमेट पहनने का अनुरोध करें और आप खुद भी पहनें। यातायात नियमों का पालन करें। यह सारी जानकारी सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो.जमाल ने दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का पालन करने का शपथ भी दिलाया।

मारवाड़ी कॉलेज का कैंपस ड्राइव 13 मई को

मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्लेसमेंट सेल द्वारा स्नातक पासआउट छात्रों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन 15 मई की सुबह 11 बजे से किया गया है। पास आउट इच्छुक विद्यार्थी अपने बायोडाटा के साथ मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में चयन प्रक्रिया के लिए भाग ले सकते हंै। ड्राइव में सेलेक्शन के उपरांत छात्रों को लखनऊ में 1 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को आवास, भोजन और कुछ शुल्क दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों की 'वाइनिंग पटना में शिक्षक के रूप में किया जाएगा तथा उन्हें 2.24 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग मई के तीसरे सप्ताह में होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिनकी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल बहुत अ'छी है वे अपना बायोडाटा मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में ऑफिस असिस्टेंट रीता सिंह के पास 8 मई से 13 मई सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 जमा करवा सकते हैं।