-ताला बंद रहने पर गेट फांदकर घुस रहे मरीजों के परिजन

-हास्पिटल में सामानों की चोरी होने का बढ़ा खतरा

RANCHI: सदर हास्पिटल के ओपीडी में एंट्री वाले दूसरे गेट का शीशा किसी ने तोड़ दिया, जिसके बाद सिक्योरिटी ने उस गेट में ताला जड़ दिया है। ऐसे में मरीजों के परिजन गेट फांदकर हास्पिटल में एंट्री कर रहे हैं। वहीं रात में हास्पिटल की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। ऐसे में कोई भी हास्पिटल में घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल सकता है। वहीं चोरी करने के बाद भागने में भी दिक्कत नहीं आएगी। इसके बावजूद हास्पिटल प्रबंधन गेट बनवाने को लेकर गंभीर नहीं है। बताते चलें कि सदर हास्पिटल सुपरस्पेशियलिटी में इमरजेंसी के अलावा बैक गेट भी है, जहां से मरीजों के अलावा डॉक्टरों का आना-जाना हो रहा है।

हास्पिटल में पहले भी चोरियां

सुपरस्पेशियलिटी सदर हास्पिटल की नई बिल्डिंग में पहले भी चोरी हो चुकी है। चोर हास्पिटल से कई सामान लेकर फरार हो गए थे। वहीं इस बारे में कोई कंप्लेन भी प्रबंधन ने थाने में दर्ज नहीं कराई। अब गेट का टूटा शीशा छोड़ दिया गया है और चोरों को निमंत्रण दिया जा रहा है।