रांची (ब्यूरो) । साहिब मेरा एको है भाई एको है, तू सच्चा साईं प्रभ पास जन की अरदास, छड सिंहासन हर जी आये, गुरुनानक की वडिआई तथा किलविखो नसवंजो करता घर आया.जैसे एक से बढक़र एक शबद गायनों से साध संगत निहाल हो गई.मौका था वैसाखी पर्व के तीन दिवसीय आयोजन के सफल समापन के उपलक्ष्य में गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को दोपहर 3.30 बजे से शुक्राने के सजाये गए दीवान का।

सामुहिक पाठ से शुरूआत

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में दीवान की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई। स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा गुर नानक की वडिआई एवं तेरा कीया मीठा लागै हर नाम पदारथ नानक मांगे शबद गायन किया गया। तत्पश्चात शाम 4.30 बजे से 5.15 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने जिनके चोले रतड़े प्यारे कंत तिना के पास एवं उठत बैठत खोवत जागत एह मन तुझे चितारे,सुख दुख इस मन की बिरथा तुझ ही आगे सारेशबद गायन प्रस्तुत कर उपस्थित साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।

प्रसाद बांटा गया

श्री अनंद साहिब के पाठ, गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह द्वारा अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद बांटने के साथ शाम 5.45 बजे दीवान की समाप्ति हुई.मंच संचालन करते हुए गुरु घर के सेवक मनीष मिढा ने वैसाखी पर्व के सफल समापन के लिए गुरुनानक सेवक जत्था एवं समूह साध संगत का आभार जताया और इसी तरह गुरुघर की सेवा से जुड़े रहने का आह्वान किया.दीवान समाप्ति के उपरांत जत्था द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया। दीवान में द्वारका दास मुंजाल,वेद प्रकाश मिढा, अमरजीत गिरधर,नरेश पपनेजा,गुरदीप मल्होत्रा,आशु मिढा,नवीन मिढा, मोहन काठपाल,जीवन मिढा,रमेश पपनेजा, इंदर मिढा,राकेश गिरधर,रमेश तेहरी,ललित गखड़, ईशान काठपाल,मनीष गिरधर,अमन डावरा,सूरज झंडई समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

40 दिनों तक पाठ होगा

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व को लेकर सत्संग सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल से 23 मई तक लगातार चालीस दिनों तक श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ की लड़ी चलेगी एवं गुरुपर्व का आयोजन दो दिवसीय होगा, जिसमें 27 मई को रात 8 से 11.30 और 28 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक दीवान सजाया जाएगा। कार्यक्रम में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जगजीत सिंह जी बबीहा दिल्ली वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे।