रांची (ब्यूरो) । राजधानी रांची के बहुचर्चित पर्यटक स्थल हुंड्रूरू जलप्रपात में कार्यरत पर्यटक मित्र जो अपनी जान की परवाह किए बिना डूबने वालों को बचाते है। पिछले दिनों फॉल में एक ही परिवार के सात लोग डूब रहे थे, इन्हे पर्यटक मित्रों ने ही बचाया। लेकिन, दूसरों की जान बचाने वाले इन पर्यटक मित्रों का खुद का घर चलाना मुश्किल हो गया है। कई महीनों से पेमेंट नहीं मिलने के कारण परिवार की हालत खस्ता हो गई है।

कई परेशानियां झेल रहे

झारखंड रत्न से सम्मानित एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी ने पर्यटक मित्रों का हौसला बढ़ाने के लिए शॉल, बुके और नगद देकर सम्मानित किया। कहा कि पर्यटक मित्रों के साथ कई तरह की जमीनी समस्याएं है। जिससे ये सभी लोग जूझ रहे है, इनका कई महीनों का वेतन रुका हुआ है, पहले इन्हें प्रत्येक वर्ष वर्दी दी जाती थी, लेकिन पिछले तीन सालों से नहीं मिल रही है। भविष्य निधि योजनाओं से इन्हें वंचित रखा गया है।

सरकार से मदद की गुहार

आगे उन्होंने कहा कि यहां तक की फस्र्ट एड किट की भी व्यवस्था नहीं है जो लाचार सिस्टम को दर्शाता है। जो दूसरों को जीवनदान देते हो उनके ही घर के चूल्हे ना जले तो ये सरकार की नाकामी है, सरकार की खराब व्यवस्था से आज पर्यटक मित्र जूझ रहे है, इन बिन्दुओं पर सरकार को विधिसम्मत कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर राजेंद्र शाही मुंडा, असगर बेदिया, अमानत अंसारी, सुनील महतो, लालो देवी, कोशीला देवी, नागेश्वर बेदिया, हरिचरण बेदिया, रंजन बेदिया आदि उपस्थित रहे।